मप्र में आप मुफ्त बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य की गारंटी के साथ लड़ेगी चुनाव, इस महीने घोषित करेंगे सभी 230 सीटों पर उम्मीदवार

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मप्र में आप मुफ्त बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य की गारंटी के साथ लड़ेगी चुनाव, इस महीने घोषित करेंगे सभी 230 सीटों पर उम्मीदवार

संजय गुप्ता, INDORE. आम आदमी पार्टी (आप) मप्र की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए उम्मीदवारों की घोषणा इसी माह के अंत तक कर देगी। यह बात मंगलवार, 5 सितंबर को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. पियूष जोशी ने मीडिया से चर्चा में कही। उन्होंने कहा कि पार्टी दिल्ली पंजाब में सरकार बनाने और गुजरात में लगभग 13 फीसदी वोट हासिल कर राष्ट्रीय पार्टी का तमगा हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी अब मप्र में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। 



शिक्षा और स्वास्थ्य के दिल्ली मॉडल पर लड़ेंगे चुनाव



डॉ. पीयूष जोशी ने कहा कि मप्र में आम आदमी पार्टी दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल को लागू करने के वादे के साथ जनता के बीच जाएगी। पार्टी मुफ्त बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार मुक्त मप्र की गारंटी देगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनीं तो मप्र में भी सभी सरकारी स्कूलों को दिल्ली की तर्ज पर उन्नत किया जाएगा। हर गांव और शहरों के वार्डों में मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे, जहां मुफ्त उपचार की व्यवस्था होगी। सरकारी अस्पतालों को उन्नत कर हर तरह की जांच, ऑपरेशन, दवाइयां आदि जनता को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली भी फ्री मिलेगी। कृषि संबंधी घोषणाओं को लेकर अलग से गारंटी कार्ड भी जारी किया जाएगा। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष मनोज यादव, शशिकांत बिरथरिया, राधेश्याम धीमान, अक्षय जैन, अमित यादव आदि भी मौजूद रहे।



 ये भी पढ़ें...



मध्यप्रदेश का 55वां जिला बना मैहर, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की थी घोषणा, नोटिफिकेशन जारी; दावे-आपत्ति मंगाए गए



 साल 2018 के चुनाव में 208 सीटों पर लड़ी थी आप



बीते चुनाव 2018 में आप ने 230 में से 208 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे लेकिन 207 सीटों पर जमानत जब्त हो गई थी। वहीं उसे कुल वोट में से 0.66 फीसदी वोट ही मिले थे, यानि एक फीसदी से भी कम वोट प्रतिशत मप्र में था। लेकिन हाल के नगरीय निकाय चुनाव में जिस तरह आप ने एक महापौर पद हासिल किया और अपनी उपस्थित दिखाई, इसके बाद इस आप पर भी सभी की नजरें हैं। 



ये भी पढ़ें...



गुना की चाचौड़ा विधानसभा में घमासान, BJP ने प्रियंका मीना को बनाया प्रत्याशी, पार्टी की पूर्व विधायक ममता मीना कर रहीं विरोध



केजरीवाल बताएंगे मप्र के लिए गारंटी



आप ने  मध्यप्रदेश के नागरिकों के लिए जनहितैषी आठ गारंटियों की  घोषणा की है। इसमें  बिजली की गारंटी के तहत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली 24 घंटे निर्बाध बिजली और पुराने बिजली बिल माफ है। शिक्षा गारंटी के तहत मुफ्त उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, नए स्कूलों का निर्माण, निजी स्कूलों की गलत फीस वृद्धि पर रोक,शिक्षको की भर्ती, स्वास्थ गारंटी के तहत मुफ्त आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था, मोहल्ला क्लिनिक, मुफ्त जांच, दवाइयां,ऑपरेशन की सुविधा, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के लिए अधिकांश शासकीय सुविधाओं का घर पर वितरण, रोजगार गारंटी के तहत दस लाख रोजगार, 3000 रुपए प्रतिमाह बेरोजगार भत्ता, तीर्थ यात्रा गारंटी के तहत बुजर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा, शहीद सम्मान राशि गारंटी के तहत  भारतीय सेना या पुलिस में कार्यरत प्रदेश वासी की मृत्यु होने पर एक करोड़ की शहीद सम्मान राशि और कर्मचारी वर्ग गारंटी के तहत सभी विभागों में संविदा ,प्लेसमेंट, ठेका और अनियमित कर्मचारियों को नियमित किए जाने की गारंटी की जानकारी दी गई। पार्टी ने कहा कि जल्द ही किसान और आदिवासियों के लिए गारंटी की घोषणा की जाएगी। जिला कार्यालय पर कार्यक्रम भी हुआ।


Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Aam Aadmi Party आम आदमी पार्टी इंदौर समाचार AAP will contest on 230 seats in MP AAP in MP मप्र में आप 230 सीटों पर लड़ेगी चुनाव मप्र में आप