राजस्थान में साढ़े 18 लाख की रिश्वत लेते पूर्व राज्यमंत्री केसावत और 3 दलाल गिरफ्तार, EO परीक्षा में पास करवाने के लिए ली थी घूस

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
राजस्थान में साढ़े 18 लाख की रिश्वत लेते पूर्व राज्यमंत्री केसावत और 3 दलाल गिरफ्तार, EO परीक्षा में पास करवाने के लिए ली थी घूस

JAIPUR. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर और सीकर में बड़ी कार्रवाई की है। ACB ने कांग्रेस नेता और घुमंतू बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत और 3 दलालों को साढ़े 18 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। केसावत को घुमंतू बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रहते हुए राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त था। पीड़ित की शिकायत के बाद सीकर एसीबी ने यह कार्रवाई की है। यह रिश्वत RPSC से आयोजित ईओ भर्ती परीक्षा को लेकर मांगी गई थी। नौकरी लगाने के लिए रिश्वत लेने के मामले में कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान में सियासी हलचल तेज हो गई है। 



पीड़ित की शिकायत पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई 



पीड़ित की शिकायत के बाद एसीबी ने पूरे मामले की जांच की। जिसमें सामने आया कि RPSC में EO (एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) की भर्ती के नाम पर कुल 40 लाख रुपए रिश्वत मांगी गई थी। जिसके बाद शुक्रवार को ACB ने सीकर में दलाल अनिल कुमार और ब्रह्मप्रकाश को साढ़े 18 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। साढ़े 18.5 लाख रुपए में से साढ़े 7.5 लाख रुपए शिकायतकर्ता को वापस दिए गए और जयपुर में राज्य विमुक्त, घुमंतू व अर्द्धघुमंतू कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत ​को देने के लिए कहा गया।​​​​​​ इस दौरान यह कार्रवाई गोपनीय रखी गई। इधर गिरफ्तार किए गए दोनों दलाल बचे हुए 11 लाख में से सीकर में दलाल रविन्द्र शर्मा को 7 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत के देने पहुंचे। जहां एसीबी ने रविंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद शिकायतकर्ता रिश्वत के साढ़े 7 लाख रुपए बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत के पास लेकर पहुंचा। और रिश्वत दी इस दौरान एसीबी ने केसावत को भी गिरफ्तार कर लिया। इसमें 500 और 2000 रूपये की नोटें हैं। आरोपियों से अभी तक हुई पूछताछ में आरपीएससी के किसी सदस्य और अधिकारी कर्मचारी के मिलीभगत होने की जानकारी सामने नहीं आई हैं।



ये भी पढ़े... 



ब्राह्मणों को 14% आरक्षण की मांग को लेकर 3 सितंबर को होगा जयपुर में महासंगम, पीले चावल रखकर दिया जाएगा निमंत्रण



BJP ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला



मामले को लेकर BJP ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी ने गोपाल केसावत की राहुल गांधी के साथ की फोटो को शेयर की है। उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया ने ट्वीट कर सरकार निशाना साधा है, पूनिया ने लिखा की "वाह मुख्यमंत्री जी, अब तो स्वीकार कर लीजिए कि युवाओं के करियर और भविष्य की हत्या आपकी सरकार ने ही की है, आपकी सरकार में पूर्व घुमंतू बोर्ड के चेयरमैन रहे गोपाल केसावत लाखों रुपये की रिश्वत लेकर RAS अफसर बनाते हैं, यह तो असलियत सामने आ गई इसलिए पता लग गया, बाकी आपकी सरकार के पाप की गहराई कितनी है, यह प्रदेश का हर युवा जानता है। 


Rajasthan News ACB action in Rajasthan Gopal Kesawat former chairman of Nomad Board 4 people arrested for taking bribe sought bribe to get EO job राजस्थान में ACB की कार्रवाई घुमंतू बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत रिश्वत लेते 4 लोग गिरफ्तार EO की नौकरी लगाने मांगी रिश्वत