पवन सिलावट, RAISEN. रायसेन के पर्यटक स्थल महादेव पानी के पास एक हादसा हो गया। गोपी घाट के रपटे पर नहाते वक्त बारिश के पानी का तेज बहाव आने से 3 बच्चे बह गए। स्थानीय लोगों ने 2 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं एक लड़का विधान सेन लापता है। NDRF और गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। अब कल सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा। तीनों बच्चे भोपाल से महादेव पानी घूमने आए थे।
विधान सेन के दोस्त अभिषेक ठाकुर ने बताई आपबीती
विधान सेन के दोस्त अभिषेक ठाकुर ने बताया कि हम 3 दोस्त भोपाल से महादेव पानी घूमने आए थे। नहाते समय अचानक तेज पानी आ गया जिसमें हम तीनों बहने लगे। मुझे और मेरे दोस्त शुभम सोनी को लोगों ने बचा लिया, लेकिन हमारा दोस्त विधान सेन पानी में बह गया है।
SDM मुकेश सिंह ने क्या कहा ?
SDM मुकेश सिंह ने बताया कि हमें 1 बच्चे के लापता होने की सूचना मिली है। मौके पर समस्त विभागों की टीम मौजूद है और बच्चे की तलाश लगातार जारी है।