धार में MA की छात्रा को जबरदस्ती उठाकर ले गए युवक, सहेलियां बोलीं- हमने चेहरे देखे, लेकिन सब अजनबी थे

author-image
Rahul Garhwal
New Update
धार में MA की छात्रा को जबरदस्ती उठाकर ले गए युवक, सहेलियां बोलीं- हमने चेहरे देखे, लेकिन सब अजनबी थे

DHAR. धार में MA की छात्रा को पीजी कॉलेज के सामने से किडनैप कर लिया गया। कुछ युवक उसे जबरदस्ती कार में खींचकर ले गए। छात्रा पेपर देने के बाद सहेलियों के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान 5-6 युवक कार से आए और उसे अंदर खींच लिया। सहेलियों का कहना है कि बदमाश उन्हें धक्का देकर भाग निकले। हमने उनके चेहरे देखे, लेकिन सभी अजनबी थे।

परीक्षा देने इंदौर से आई थी छात्रा

छात्रा ललिता बुंदेला करोंदिया गांव की रहने वाली है। वो इंदौर में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही है। MA थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए धार आई थी।

इंदौर की तरफ गई है कार

ललिता की सहेली के मुताबिक पेपर खत्म होने के बाद हम तीनों फ्रेंड साथ में जा रहे थे। इसी बीच एक कार आई। उसमें बैठे युवकों ने गेट खोला और ललिता को उठाकर ले गए। हमने जयपुरा तक गाड़ी का पीछा किया, लेकिन वो तेजी से निकल गई। युवकों के चेहरे खुले हुए थे, लेकिन हम उनमें से किसी को नहीं पहचानते हैं। युवकों की गाड़ी इंदौर नाके की तरफ से आई थी। ललिता को लेकर वे वापस इंदौर की ओर ही गए हैं।

बिना नंबर प्लेट की कार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। CSP वास्कले ने ललिता की सहेलियों का बयान लेने के बाद टीम को CCTV खंगालने के निर्देश दिए। कार में नंबर प्लेट नहीं थी, इसलिए कार की पहचान नहीं हो पाई। फिलहाल मामले में FIR नहीं लिखी गई है।

Kidnapping of student in Dhar Kidnapping in Dhar धार पीजी कॉलेज MA की छात्रा का अपहरण धार में छात्रा किडनैप धार में किडनैपिंग Dhar PG College Kidnapping of MA student