नीरज सोनी, CHHATARPUR. छतरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने 19 अक्टूबर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से पंडित धीरेंद्र शास्त्री को ई-मेल भेजकर धमकी देकर 10 लाख फिरौती मांगी थी। मामले में शिकायत के बाद बमीठा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। शनिवार को आरोपी को राजनगर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि 19 अक्टूबर 2023 को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ईमेल भेज कर जान से मारने की धमकी दी गई थी। आरोपी ने ये ईमेल लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के नाम से भेजा था। इसमें धीरेंद्र शास्त्री को एक दिन का समय दिया था और जान बचाने के लिए 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। मामले में इसकी शिकायत बमीठा थाने में की गई थी। मामला संवेदनशील होने पर तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद साइबर सेल की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया है।
आरोपी की बिहार से हुई गिरफ्तारी
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने मेल में 10 लाख रुपए की मांग की थी। फिरौती के रुपए नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस का कहना है आरोपी ने सिम बदलकर तीन बार धीरेन्द्र शास्त्री को धमकी दी थी। मामले में एसपी ने टीम गठित की थी, साईबर टीम की मदद से बिहार के कंकरबाग से धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार के नालंदा जिले के शंकरडीह गांव का रहने वाला है और हाल में कंकरबाग पटना में रह रहा था।