JAIPUR. कोटा एसीबी की टीम ने शुक्रवार (16 जून) रात को कार्रवाई करते हुए राजस्थान जलदाय विभाग के एसीई यानी एडिशनल चीफ इंजीनियर की कार से 8 लाख 10 हजार रूपए बरामद किए। एसीबी टीम को सूचना मिली थी कि कमीशन की राशि लेकर एसीई महेश जांगिड़ जयपुर जा रहे हैं। जिसके बाद नाकाबंदी कर इस जांच की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
ठेकेदारों से मांगता थे कमीशन
पूछताछ के दौरान बरामद हुई रकम को लेकर एसीई जांगिड़ कोई जवाब नहीं दे सके। एसीबी एएसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि एसीबी को एक मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि जलदाय विभाग के एडिशनल चीफ इंजीनियर महेश जांगिड़ भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त हैं और कोटा संभाग के जलदाय विभाग में ठेकेदारों से महेश कमीशन लेता है।
ये भी पढ़ें...
वाहन चेकिंग में पकड़ाए
सूचना थी कि वो कमीशन के तौर पर ली गई बड़ी रकम को लेकर अपनी एसयूवी कार से जयपुर जाएंगे। एएसपी स्वर्णकार ने बताया कि विश्वसनीय सूत्र की सूचना होने के चलते एसीबी की टीम ने बड़गांव पुलिस चौकी के सामने आकस्मिक चेकिंग की कार्यवाही शुरू की। इसी दौरान देर रात को जलदाय विभाग के एसीई महेश जांगिड़ अपनी कार RJ 20 UA 9387 से जयपुर की तरफ जा रहे थे। उसकी कार को रुकवा कर एसीबी सीआई अजीत बगडोलिया के नेतृत्व में जांच की गई। जिसमें महेश की गाड़ी में एसीबी को 8 लाख 10 हजार रुपए नगद मिले। इस राशि के बारे में जब उससे पूछा गया तो जांगिड़ कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
एसीई जांगिड़ के पैतृक गांव भी भेजी गई टीम
एसीबी की टीम देर रात तक महेश जांगिड़ से बरामद इस राशि के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी रही। एक टीम महेश जांगिड़ के पैतृक गांव लाडनूं भेजी गई है और एक टीम कोटा में सर्च की कार्यवाही कर रही है। गौरतलब है कि महेश जांगिड़ कोटा में करीब डेढ़ साल से कार्यरत हैं।