BHOPAL. एमपी के शाजापुर में रामफेरी पर पथराव के मामले में मोहन सरकार का बड़ा एक्शन देखने को मिला। शाजापुर में पत्थरबाजी के आरोपी रहिम के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। पुलिस प्रशासन ने मोती मस्जिद मोहल्ले स्थित आरोपी के अवैध घर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती रही है। घटना के बाद लोगों ने मांग की थी कि आरोपी के घर को तोड़ा जाए।
आरोपी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
दरअसल, श्रीराम सांयकालीन फेरी पर पथराव के मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गुरूवार को पुलिस बल के साथ नगर पालिका की टीम मोती मस्जिद मोहल्ले में पहुंची और मुख्य आरोपी रहीम पटेल के अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी का 20 बाय 60 का प्लॉट है, इस पर उसने बिना अनुमति के निर्माण कर लिया था। अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगरपालिका की टीम मौजूद है. मौके पर एडीएम बीएस सोलंकी, एसडीएम नरेंद्र नाथ पांडेय, तहसीलदार मधु नायक, एसडीओपी ,टीआई सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
जानें पूरा मामला
बता दें कि शहर के सोमवारिया क्षेत्र में स्थित मोहल्ले में सोमवार शाम को श्री राम सायं फेरी में निकाली गई थी। यहां हिंदू संगठन से जुड़े युवा पीले अक्षत बांटे जा रहे थे। यह युवा राम नाम धुन गाकर और जयकारे लगाकर क्षेत्र से गुजर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जिससे एक युवक घायल हो गया। दोनों पक्षों में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया था। मौके पर पहुंचे टीआई बृजेश मिश्रा और पुलिस बल मौके ने स्थिति को संभाला। प्रशासन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को संभाला था।
घटना से आक्रोशित हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग थी। लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को ने मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर भी चला दिया। बाकी आरोपियों के मकान की जांच की जा रही है. कार्यवाही को लेकर विधायक और सांसद भी सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे चुके थे।