नारनौल में SP ने SPO को किया बर्खास्त, SHO समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड; पुलिस कस्टडी में हुई थी महिला की मौत

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
नारनौल में SP ने SPO को किया बर्खास्त, SHO समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड; पुलिस कस्टडी में हुई थी महिला की मौत

NARNAUL. नारनौल के महिला थाने में एक महिला की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। एसपी विक्रांत भूषण ने SPO को बर्खास्त कर दिया है। वहीं SHO समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। एसपी ने पुलिस कस्टडी में हुई महिला की मौत के मामले की जांच के लिए SIT गठित करने की बात कही है।



सुबह लॉकअप में मृत मिली थी महिला



कनीना थाना में दर्ज एटीएम फ्रॉड के एक केस में पुलिस ने दिल्ली में सदर बाजार मेट्रो के पास से महिला को गिरफ्तार किया था। उसे बीती रात महिला थाने के लॉकअप में रखा था। सुबह संदिग्ध हालात में महिला लॉकअप में मृत मिली थी। महिला का एक ढाई साल का बच्चा है।



एसपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ की कार्रवाई



एसपी विक्रांत भूषण ने इस मामले में महिला थाने में रात में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कराया है। 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। इनमें महिला थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर शारदा, एएसआई शकुंतला, ईएचसी सुनीता, महिला सिपाही प्रियंका, महिला सिपाही मुनेश शामिल हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



शरद पवार ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, बोले- देश में धर्म को लेकर बढ़ रहे झगड़ों के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार



SPO महीपाल को किया बर्खास्त



SP ने एक एसपीओ महीपाल को बर्खास्त किया गया है। पूरे मामले में 176 सीआरपीसी की कार्रवाई के लिए सेशन जज को पत्र लिखा गया और बोर्ड मेंबर के सम्मुख पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सीएमओ को पत्र लिखा गया। मामले की जांच के लिए एसपी एसआईटी बनाएंगे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Woman dies in police custody in Narnaul SP sacks SPO 5 policemen including SHO suspended Narnaul Womens Police Station SIT will investigate the case नारनौल में पुलिस कस्टडी में महिला की मौत एसपी ने एसपीओ को किया बर्खास्त एसएचओ समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड नारनौल महिला थाना एसआईटी करेगी केस की जांच