आम आदमी पार्टी ने MP में प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की, दमोह से अभिनेत्री चाहत पांडे लड़ेंगी चुनाव

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
आम आदमी पार्टी ने MP में प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की, दमोह से अभिनेत्री चाहत पांडे लड़ेंगी चुनाव

DAMOH. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी, बीएसपी और आम आदमी पार्टी अपने कुछ उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने देर रात अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 29 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इस लिस्ट में सबसे चर्चित नाम है अभिनेत्री चाहत मणि पांडे का। आम आदमी पार्टी ने दमोह सीट से चाहत को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जिन्होंने कुछ महीने पहले ही पार्टी ज्वाइन की थी।

अजय टंडन और मलैया परिवार को देंगी टक्कर

आम आदमी पार्टी ने दमोह की दिग्गजों से भरी सीट पर राजनीति के मैदान पर नई नवेली चाहत को उतारा है। बता दें कि दमोह विधानसभा से वर्तमान में अजय टंडन विधायक हैं, उन्होंने उपचुनाव में पूर्व विधायक राहुल सिंह को हराया था, जो कि कांग्रेस से चुनाव जीतने के बाद दलबदल कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। वहीं दमोह की सीट पर पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के परिवार का भी अच्छा खासा दखल है। अभी दमोह सीट से महज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा हुई है, बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम डिक्लेयर होने के बाद यहां मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है।

डेलीसोप एक्ट्रेस हैं चाहत पांडे

दमोह की निवासी चाहत पांडे बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थीं, अपने इसी ख्वाब को संजोए हुए उन्होंने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद इंदौर से अभिनय का कोर्स किया और फिर स्ट्रगल के लिए मुंबई चली गईं थीं। साल 2016 में उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत दूरदर्शन के धारावाहिक पवित्र बंधन से की। इसके बाद मेरे साईंःश्रृद्धा और सबुरी, द्वारकाधीश, तेनालीरामा और राधाकृष्ण जैसे सीरियल्स में भी अभिनय किया। इसके अलावा भी उन्होंने अनेक टीवी शो और धारावाहिकों में अभिनय किया है। बता दें कि चाहत ने 29 जून को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी और इतने कम समय में ही पार्टी ने उन्हें इतना बड़ा अवसर प्रदान किया है।


दूसरी लिस्ट में आया नाम MP News दमोह से AAP प्रत्याशी अभिनेत्री चाहत पांडे MP न्यूज़ name comes in second list AAP candidate from Damoh Actress Chahat Pandey