/sootr/media/post_banners/969eae13b85add591ae80326853a209ce3ddbe5e48d0e808b59f90a3d7a7f37e.jpeg)
Raipur. विधानसभा में गुरुवार 19 जुलाई को एक इतिहास दर्ज हो गया है। विनियोग विधेयक (अनुपुरक) पर चर्चा की व्यवस्था आसंदी डॉ चरणदास महंत से आते ही विपक्ष ने यह सदन में बताया कि, उन्हें कॉपी पढ़ने का मौक़ा ही नहीं मिला है, क्योंकि विनियोग की कॉपी कुछ देर पहले ही बाँटी गई है। इतने कम समय में पढ़ ही नहीं पाए हैं। हमें पढ़ने का समय नहीं मिला है, हमें पढ़ने का समय दिया जाए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने विपक्ष को विनियोग पढ़ने के लिए दस मिनट का समय देते हुए, सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दिया।
क्या है मसला
कार्यसूची के अनुसार शून्यकाल के बाद, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने सदन को बताया कि,अब अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। इस पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी। विपक्ष की ओर से वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने व्यवस्था का सवाल उठाते हुए कहा
“विपक्ष को कॉपी ही नहीं मिली, आखिर चर्चा कैसे करेंगे।वैसे भी समय देना चाहिए।”
अजय चंद्राकर ने कहा
“हमें कुछ देर पहले कॉपी दी गई, कुछ मिनट पहले। हमने पढ़ा ही नहीं। पढ़ने का समय तो देना चाहिए। पढ़ा ही नहीं है हमने चर्चा कैसे करें।
विपक्ष ने कहा
“हमें पढ़ने का समय दीजिए, कम से कम आधे घंटे का समय दीजिए।”
अध्यक्ष डॉ महंत ने कार्रवाई रोकी, और दस मिनट पढ़ने का वक्त दिया
विपक्ष की इस बात पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कार्रवाई दस मिनट के लिए स्थगित कर दी। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा
“मुझे सूचना दी गई है कि,आप लोगों तक कॉपी पहुँच गई है। इसके पहले भी व्यवस्था ऐसी रही है कि, विनियोग पेश हुआ है और चर्चा तुरंत हुई है।लेकिन समय माँगा है दिया जाता है।”