राज्य सेवा परीक्षा 2023 का विज्ञापन जारी, 8 विभाग के 227 पदों के लिए 17 दिसंबर को होगी परीक्षा, डिप्टी कलेक्टर के 27, DSP के 22 पद

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राज्य सेवा परीक्षा 2023 का विज्ञापन जारी, 8 विभाग के 227 पदों के लिए 17 दिसंबर को होगी परीक्षा, डिप्टी कलेक्टर के 27, DSP के 22 पद

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों को एक बड़ी राहत देते हुए राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। कुल 227 पदों के लिए 17 दिसंबर को प्री परीक्षा आयोजित होगी। इन 227 पदों में से 27 डिप्टी कलेक्टर और 22 डीएसपी के पद शामिल हैं। वहीं सबसे ज्यादा 122 पद सहकारी निरीक्षक और विस्तार अधिकारी के हैं। लेकिन माना जा रहा है कि पदों की बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि मात्र आठ विभागों से ही खाली पदों की जानकारी आई थी और फिलहाल इसी आधार पर आयोग ने विज्ञप्ति जारी की है। वैधानिक तौर पर आयोग प्री के रिजल्ट जारी करने से पहले तक पदों की बढ़ोतरी कर सकता है, जिसके लिए आयोग को लंबा समय मिलेगा। प्री परीक्षा के आयोजन तक चुनाव के बाद नई सरकार का गठन भी हो चुका होगा। 



22 सितंबर से कर सकेंगे आवेदन



आयोग द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर की दोपहर 12 बजे से 21 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का काम शुल्क सहित 25 सितंबर से 23 अक्टूबर तक कर सकेंगे। आयु की गणना एक जनवरी 2024 के संदर्भ में होगी। गैर वर्दीधारी पदों के लिए आवेदक की उम्र पात्रता 21 से 40 वर्ष की होना चाहिए, वहीं वर्दीधारी पद के लिए यह उम्र सीमा 21 से 33 साल है। 



227 पद इस तरह आठ विभागों के हैं, 202 पद 87 फीसदी कोटे में होंगे




  • डिप्टी कलेक्टर- 27 पद


  • डीएसपी- 22 पद

  • अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त- 17

  • विकास खंड अधिकारी-16

  • नायब तहसीलदार-3

  • आबकारी उप निरीक्षक-3

  • मुख्य नगर पालिका अधिकारी-17

  • सहकारी निरीक्षक, विस्तार अधिकारी-122



  • इन पदों का 87-13 फीसदी से ही इस तरह होगा बंटवारा



    इन 227 पदों को पीएससी ने 87-13 फीसदी के फार्मूले से बांट भी दिया है। 87 फीसदी कोटे में 202 पद होंगे और 25 पद 13 फीसदी कोटे में होंगे, यानी इन 13 फीसदी पदों पर अनारक्षित वर्ग और ओबीसी दोनों ही वर्ग से उम्मीदवार लिए जाएंगे और इनका अंतिम परिणाम ओबीसी आरक्षण पर अंतिम फैसला आने के बाद ही जारी किया जाएगा। 13 फीसदी कोटे में डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी के तीन-तीन पद, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त के दो और विकास खंड अधिकारी का एक पद होगा। वहीं नायब तहसीलदार, आबकारी उप निरीक्षक और मुख्य नगर पालिक अधिकारी के कोई भी पद इस कोटे में नहीं रहेंगे। सहकारी निरीक्षक के जरूर 16 पद इसमें शामिल होंगे। 



    एक के बाद एक परीक्षाएं कर रहा पीएससी 



    कानूनी अड़चनों की वजह से आयोग की लंबे समय तक परीक्षाएं ही नहीं हुईं, लेकिन चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा सहित आयोग के अन्य सदस्यों और अधिकारियों के लगातार प्रयास के बाद एक के बाद एक परीक्षाएं हो रही हैं। इस साल आयोग राज्य सेवा परीक्षा 2019 की स्पेशल मैंस कराने के बाद अब उनके इंटरव्यू (570 पद) करा रहा है और इसी साल इसका अंतिम रिजल्ट भी संभावित है। राज्य सेवा परीक्षा 2020 (262 पद) का अंतिम रिजल्ट भी जारी हो चुका है। राज्य सेवा परीक्षा 2021 (280 पद) की मैंस हो चुकी है और अक्टूबर मध्य तक रिजल्ट संभावित है और फिर इसी साल इंटरव्यू संभावित है। राज्य सेवा परीक्षा 2022 (457 पद) की मैंस 30 अक्टूबर से होना है और अब राज्य सेवा परीक्षा 2023 की प्री का विज्ञापन आ गया है। 



    पीएससी प्रवक्ता ने यह कहा



    पीएससी प्रवक्ता डॉ. रविंद्र पंचभाई ने कहा कि आयोग के चेयरमैन के साथ सभी सदस्य, सभी अधिकारी-कर्मचारी लगातार लगे हुए हैं कि परीक्षा ना केवल समय पर हो, बल्कि उनके रिजल्ट भी जारी कर शासन को मेरिट सूची भेजी जाए। इसी दिशा में यह विज्ञप्ति जारी की गई है। यह केवल राज्य सेवा परीक्षा के हैं, इसके अलावा मेडिकल ऑफिसर, राज्य वन सेवा परीक्षा, लोक अभियोजन, सहायक कुलसचिव, असिस्टेंट प्रोफेसर, इंजीनियरिंग जैसे पदों के लिए भी परीक्षा हो चुकी है या होने जा रही है।


    Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर समाचार Madhya Pradesh Public Service Commission advertisement released for State Service Exam 2023 PSC 2023 Pre Exam on December 17 राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए विज्ञापन जारी पीएससी 2023 प्री पराक्षा 17 दिसंबर को