51 दिन बाद आखिर अपने पैरों पर खड़े हुए गहलोत, पैर में चोट के कारण व्हीलचेयर के सहारे ही निपटा रहे थे सारे काम 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
51 दिन बाद आखिर अपने पैरों पर खड़े हुए गहलोत, पैर में चोट के कारण व्हीलचेयर के सहारे ही निपटा रहे थे सारे काम 

JAIPUR. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 51 दिन बाद आखिर शनिवार (19 अगस्त) को अपने पैरों पर खड़े नजर आए। दोनों पैरों में चोट के कारण पिछले 51 दिन से गहलोत व्हील चेयर के सहारे चल रहे थे। अशोक गहलोत शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक में पैदल चलते नजर आए। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ये भी कहा कि मैं अपने पैरों पर खड़ा हूं, यह नहीं दिख रहा आपको। बता दें, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी उन्होंने खड़े होकर ही राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी थी, लेकिन आज वे चलते हुए भी दिखे।



ये खबर भी पढ़ें...



सुप्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में 10 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा और सोना-चांदी, यहां भगवान को अपना बिजनेस पार्टनर बनाते हैं व्यापारी



गहलोत का व्हील चेयर को बाय-बाय



मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक में बिना किसी व्हीलचेयर के पहुंचे थे, हालांकि उनके स्टाफ ने सावधानी के तौर पर व्हीलचेयर साथ रखी थी, लेकिन स्टाफ उसे दूसरी गाड़ी में वापस लेकर लौट गया। हालांकि सीएम गहलोत के पैरों पर अब तक पट्टियां बंधी हुई हैं। 



ये खबर भी पढ़ें...



जयपुर पहुंचे दूसरे राज्यों के 200 बीजेपी विधायक, ट्रेनिंग लेकर 8 दिन तक घूमेंगे विधानसभा क्षेत्रों में, जानेंगे जमीनी हकीकत



29 जून को गहलोत के पैरों पर लगी थी चोट



माना जा रहा हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही चुनावी दौरों पर निकलना शुरू करेंगे। गहलोत के दोनों पैरों में 29 जून को चोट लग गई थी। चोट के चलते बीते 2 महीनों से अशोक गहलोत जयपुर में ज्यादातर समय मुख्यमंत्री आवास में ही रहे और उन्होंने व्हीलचेयर के सहारे ही सरकारी और चुनाव संबंधित काम निपटाए।



ये खबर भी पढ़ें...



राजस्थान में विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी कर सकेंगे दावा, कांग्रेस के लिए जिताऊ एकमात्र पैमाना


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Gehlot wheelchair bye-bye Gehlot standing on his feet Gehlot standing on his feet after 51 days गहलोत का व्हील चेयर को बाय-बाय अपने पैरों पर खड़े हुए गहलोत 51 दिन बाद पैरों पर खड़े हुए गहलोत