शिवराज सिंह चौहान के हटने के बाद नए मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रशासनिक स्तर पर कर रहे फेरबदल

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
शिवराज सिंह चौहान के हटने के बाद नए मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रशासनिक स्तर पर कर रहे फेरबदल

BHOPAL. मध्यप्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल का दौर शुरू हो गया है। प्रारंभिक स्तर पर किए जा रहे इन ट्रांसफर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी अफसरों को इधर से उधर किया जा रहा है। चौहान के करीबी रहे एक आईएएस को पिछले दिनों ही पूल में भेजा गया था, अब एक और अधिकारी को पूल में भेज दिया गया है। कौन है वो अफसर जिसे इस बार मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूल में भेजा है आइए आपको बताते हैं विस्तार से।

वशिष्ठ को पूल में ड़ाला

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने अनुसार अधिकारियों की पदस्थापना शुरू कर दी है। सीएमओ में मुख्यमंत्री के डिप्टी सेक्रेटरी नीरज वशिष्ठ को हटा दिया है। उनको मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी पदस्थ किया गया है। यानी पूल में ड़ाला गया है।

गुप्ता को टीएंडसीपी से हटाया

टीएनसीपी के विशेष कर्तव्य अधिकारी सह आयुक्त सह संचालक नगर तथा ग्राम निवेश भोपाल मुकेश चंद्र गुप्ता को हटा दिया है। अब वह योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए है। वहीं, टीएनसीपी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार इंदौर में पदस्थ श्रम आयुक्त श्रीकांत बनोठ को सौंपा गया है।

मनीष सिंह को पूल में भेज चुके हैं

इससे पहले जनसंपर्क आयुक्त मनीष सिंह का भी तबादला कर दिया गया था। मनीष सिंह को फिलहाल कोई बड़ी जिम्मेदारी न देते हुए उन्हें पूल में भेजा गया है। मनीष सिंह को भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करीबी माना जाता था।

Shivraj Singh Chauhan पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मप्र सरकार मध्यप्रदेश सरकार Chief Minister Mohan Yadav MP Chief Minister CM Shivraj Singh Chauhan ias transfer mp Mohan Yadav मोहन यादव मुख्यमंत्री आइएएस ट्रांसफर