याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. सरगुजा में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री टी. एस. सिंहदेव के यह बताए जाने पर कि दिल्ली के अशोका होटल में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात हुई थी और उन्हे ऑफर दिया गया था, इसपर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने सवाल किया है कि कौन कब मिला था नाम सार्वजनिक करें।
मंत्री सिंहदेव ने क्या कहा था?
मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने 13 जून को कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच से कहा था कि दिल्ली के अशोका होटल में उनकी बीजेपी के टॉप लीडर से मुलाकात हुई थी। मंत्री सिंहदेव ने यह भी कहा कि कई दलों के लोगों ने उनसे संपर्क किया था।
मंत्री सिंहदेव ने कहा
बीजेपी से ऑफर था, दो मंत्रियों ने मध्यस्थता की थी और होटल में मुलाकात भी हुई। लेकिन मिलने के पहले कह दिया था कि मिल लूंगा प्रणाम भी कर लूंगा पर बीजेपी में नहीं जाउंगा।
भड़की बीजेपी ने पूछा सवाल
कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं इस बात पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने सीधा सवाल किया है कि सिंहदेव को नाम सार्वजनिक करने चाहिए। अजय चंद्राकर ने तीखे तंज भरे शब्दों के साथ कहा-माननीय टी एस सिंहदेव स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शोषित) तथाकथित सीएम इन वेटिंग, राजनैतिक शुचिता के प्रतीक थे, पर अब चुनाव आते ही राजनीतिक शगूफा छोड़ने लगे। उन्हें किसी को बदनाम करने का अधिकार नहीं है, उनसे कब कौन मिले थे, नाम सार्वजनिक करना चाहिए।
ये खबर भी पढ़िए...
ट्वीट भी किया और सीएम भूपेश को टैग भी
अजय चंद्राकर ने अपनी इस बात को इन्हीं शब्दों के साथ ट्वीट भी किया है। वरिष्ठ विधायक और बीजेपी के प्रमुख प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने इस के साथ ही सीएम भूपेश को टैग भी किया है। विषय सिंहदेव का है और बीजेपी सिंहदेव को घेर रही है। अजय के शब्द तीखे और तंज भरे हैं। इसमें सीएम भूपेश को टैग करने के अपने राजनैतिक मायने हैं।