अजय श्रीवास्तव होंगे ​​​​​​​नए जिले मऊगंज के पहले कलेक्टर, 1 घंटे में सरकार ने बदला आदेश, पहले सोनिया मीना को बनाया गया था कलेक्टर

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
अजय श्रीवास्तव होंगे ​​​​​​​नए जिले मऊगंज के पहले कलेक्टर, 1 घंटे में सरकार ने बदला आदेश, पहले सोनिया मीना को बनाया गया था कलेक्टर

BHOPAL. रीवा जिले से अलग कर मऊगंज को नया जिला बनाया गया है। इस नए जिले मऊगंज के पहले कलेक्टर अजय श्रीवास्तव होंगे। शासन ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए है। इससे पहले रविवार शाम आदिम जाति क्षेत्रीय योजनाएं की संचालक सोनिया मीणा को मऊगंज का कलेक्टर बनाया गया था, लेकिन रात करीब 10 बजे सरकार ने अपना आदेश बदल दिया। आदेश परिवर्तित होने के बाद अजय श्रीवास्तव को मऊगंज का नया कलेक्टर बनाया गया है।



publive-image



यह खबर भी पढ़ें...



कांग्रेस से टिकट पक्का! फिर भी पूर्व MLA दंपति ने थामा BJP का दामन, जानें क्या रहे अभय मिश्रा और पत्नी नीलम के घर वापसी के कारण



मऊगंज के एसपी होंगे वीरेंद्र कुमार जैन



नए जिले के लिए जारी आदेश के अनुसार आठवीं बटालियन छिंदवाड़ा के तैनात कमांडेंट वीरेंद्र कुमार जैन को एसपी बनाया गया है। अजय श्रीवास्तव वर्तमान में आदिवासी विकास विभाग में अपर आयुक्त अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम में प्रबंध संचालक हैं। बता दे कि 15 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम नए जिले मऊगंज में ध्वजारोहण करेंगे।



publive-image



यह खबर भी पढ़ें...



बीजेपी में  पूर्व IAS, जज, SDOP समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता हुए शामिल, सीएम चौहान ने दिलाई सदस्यता



देश सरकार ने रात 10 बजे जारी किया नया आदेश



बताया जा रहा है कि सोनिया मीना ने कलेक्टर बनने से इंकार किया हैं। इसके बाद प्रदेश सरकार ने रात 10 बजे नया आदेश जारी किया। इसमें सोनिया मीणा की जगह अजय श्रीवास्तव को मऊगंज का कलेक्टर बनाया गया है। जानकारों का कहना है कि  मऊगंज नया जिला बना जरूर है लेकिन विधानसभा चुनाव तक पूरे जिले का मुख्य रूप से संचालन रीवा से ही होगा। क्योंकि इतने कम समय में नए जिले का सेटअप तैयार नहीं हो पाएगा। सूत्रों का कहना है कि सोनिया के खाते में कलेक्टर के रूप में एक जिला और जुड़ जाता ऐसे में उन्होने नवगठित जिले में जाने से इंकार कर दिया। इसके बाद सरकार को आदेश बदलना पड़ा।



publive-image



सीएम शिवराज ने की थी जिला बनाने की घोषणा



रविवार सुबह सरकार ने रीवा जिले की 3 तहसीलें (मऊगंज, हनुमना और नईगढ़ी) को मिलाकर मऊगंज जिले का गठन करने के आदेश जारी किए। आदेश के मुताबिक अब मऊगंज जिला बनने के बाद रीवा जिले में 9 तहसीलें शेष बची हैं। इनमें हुजूर, हुजूरनगर जवा, त्योंथर, रायपुर कर्चुलियान गुढ़, सिरमौर, सिमरिया और मनगंवा बाकी बचेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 महीने पहले नए मऊगंज जिले की घोषणा की थी।



यह खबर भी पढ़ें...



भोपाल केयर अस्पताल की लापरवाही, मरीज के पेट में सर्जरी के बाद छोड़ी 6 इंच की कैंची,4 महीने बाद एक्सरे में खुलासा, हालत गंभीर


Rewa News New district Mauganj Ajay Srivastava will be collector of Mauganj IAS Sonia Meena SP Virendra Kumar Jain नया जिला मऊगंज अजय श्रीवास्तव होंगे ​​​​​​​मऊगंज के कलेक्टर IAS सोनिया मीणा SP वीरेंद्र कुमार जैन रीवा न्यूज