बुन्देलखंड में एमपी की चुनावी रणनीति बनाएंगे सपा चीफ अखिलेश, खजुराहो में पार्टी कार्यकर्ताओं का दो दिनी ट्रेनिंग कैंप अगस्त में

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
बुन्देलखंड में एमपी की चुनावी रणनीति बनाएंगे सपा चीफ अखिलेश, खजुराहो में पार्टी कार्यकर्ताओं का दो दिनी ट्रेनिंग कैंप अगस्त में

BHOPAL. साल के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी दम खम दिखाने की तैयारी कर रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुंदेलखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाएंगे। अगले माह अगस्त में खजुराहो में समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किया जाएगा। 



बैठक में होगी बूथ से प्रदेश स्तर के कामकाज की समीक्षा होगी



सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल ने बताया कि 5 और 6 अगस्त को खजुराहो में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। पहले दिन 5 अगस्त को समाजवादी पार्टी मप्र, युवजन सभा, महिला सभा, छात्र सभा सहित की सभी विंग के प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिला अध्यक्षों सहित करीब 8 हजार कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा। इस प्रशिक्षण में बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के संगठन के कामकाज की समीक्षा की जाएगी।



ये भी पढ़ें...



इंदौर में विजयवर्गीय समर्थकों में अब एक ही चर्चा, आखिर बॉस के हाथों में कुर्सी आती क्यों नहीं, CM, प्रदेशाध्यक्ष दोनों पद हाथ नहीं



बूथ समितियों का रेंडम वेरिफिकेशन



5 अगस्त को होने वाले प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को यह बताया जाएगा कि उप्र में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान चलाई गई योजनाओं की जानकारी जनता के बीच में दें। इसके साथ ही बूथ समितियों का रेंडम वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।



अखिलेश बताएंगे चुनावी रणनीति



6 अगस्त को खजुराहो के मेला ग्राउंड पर होने वाले कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने से लेकर चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं को जीत की रणनीति बताएंगे।



यूपी की सीमा से सटे इलाकों में सपा का प्रभाव



उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे इलाकों में समाजवादी पार्टी का अच्छा खासा प्रभाव है। बुन्देलखंड, विंध्य, चंबल के इलाकों में समाजवादी पार्टी दमदार उम्मीदवार उतारकर बीजेपी और कांग्रेस के समीकरण बिगाड़ सकती है। पिछले दशक में मप्र में सपा के विधायकों की संख्या आठ तक पहुंच गई थी। हालांकि पिछले चुनाव में छतरपुर की बिजावर सीट पर कांग्रेस के बागी राजेश शुक्ला ने सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी। लेकिन पिछले साल राजेश शुक्ला ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया था।



इन जिलों में सपा का प्रभाव



बुंदेलखंड के निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, बालाघाट और ग्वालियर-चंबल के मुरैना, दतिया, भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर में सपा का प्रभाव है।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Akhilesh Yadav will set up a camp in Khajuraho training camp for SP workers in Khajuraho in August SP's training camp in MP अखिलेश यादव खजुराहो में लगाएंगे कैंप सपा के वर्कर्स का ट्रेनिंग कैंप अगस्त में खजुराहों में एमपी में सपा का ट्रेनिंग कैंप