SEHORE. सीहोर में अक्षत वितरण कार्यक्रम अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जिसमें जिले के सभी गांव-गांव से प्रत्येक घरों तक अक्षय वितरण एक से 15 जनवरी तक संपन्न किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक अब तक विभिन्न गांवों सहित सीहोर नगर के 10 खंडों में अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम संपन्न हो चुका है।
विहिप प्रांत सहित अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे
बता दें कि कार्यक्रम में विहिप प्रांत सह मंत्री सुनील शर्मा, जिला अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा, जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष परमजीत संधू, आलेख राठोर एवं समस्त नगर टीम एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी सुरेश गुप्ता कमल सिंह ठाकुर, जितेंद्र सेन, मनीष अग्रवाल आदित्य परमार नरेंद्र परमार और नागरिकगण उपस्थित रहे।
35 लाख लोग हो सकेंगे एकत्रित
22 जनवरी को होने वाले आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ में भी व्यापक तैयारी हो रही है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ में विशेष स्थानों पर 35 लाख लोगों को एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। करीब 500 वर्ष के बाद भगवान राम अयोध्या में अपनी जन्मभूमि में पुनः स्थापित होंगे। इस अवसर पर अयोध्या में 22 जनवरी से बड़ा आयोजन होने जा रहा है। बता दें कि आयोजन में लगातार 3 महीने तक आने वाले श्रद्धालुओं को छत्तीसगढ़ से भेजे गए चावल से बना भोजन निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद ने भांजे राम के लिए मायरा भेजने की व्यवस्था की है।