इंदौर में OMG-2 के विरोध में अक्षय कुमार का पोस्टर जलाया, भोलेनाथ के रूप में दुकान से कचौरी लेने वाले सीन पर आपत्ति

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
इंदौर में OMG-2 के विरोध में अक्षय कुमार का पोस्टर जलाया, भोलेनाथ के रूप में दुकान से कचौरी लेने वाले सीन पर आपत्ति

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में OMG-2 मूवी के रिव्यू को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है, इसी बीच फिल्म के दृश्यों को लेकर लगातार विरोध भी जारी है। इसी से नाराज होकर रविवार को इंदौर में फिल्म एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म निर्माता अमित राय का पोस्टर जलाया गया। मुख्य रूप से उस दृश्य को लेकर आपत्ति जिसमें फिल्म में भगवान भोलेनाथ के रूप में अक्षय कुमार दुकान से कचौरी खरीद रहे हैं।



परशुराम सेना ने जलाया पोस्टर 



इंदौर में परशुराम सेना ने रविवार को टीआई माल पर अमित राय और अक्षय कुमार का पुतला दहन कर फिल्म में दिखाए दृश्यों के लिए नाराजगी जाहिर की। पुतला दहन के समय बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे। फिल्म में दर्शाए कुछ दृश्यों पर हिन्दू संगठनों ने विरोध जताया है। इसमें एक दृश्य है जिसमें भगवान भोलेनाथ का रोल निभा रहे अक्षय कुमार दुकान से कचौरी ले रहे हैं। इस दृश्य पर संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। रविवार को जब विरोध प्रदर्शन हुआ तब बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। 



दृश्य नहीं हटे तो थिएटर से हटाने की होगी मांग



संगठन के अनूप शुक्ला ने कहा कि फिल्म के कई अन्य दृश्य भी आपत्तिजनक हैं जिसको लेकर पहले भी समाज द्वारा इसका विरोध किया जा चुका है। अगर जल्द उन दृश्यों को फिल्म ने नहीं हटाया गया तो परशुराम सेना इसका और बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी और आने वाले 2 दिनों में थिएटर से इस फिल्म को हटाने की मांग करेगी। ओह माय गॉड-2 फिल्म में जिस तरह अक्षय कुमार ने भगवान शंकर की भूमिका को दर्शाया है वो गलत है। उन्हें नाश्ते की दुकान पर कचौरी मांगते हुए दिखाया गया है। शुक्ला ने कहा की हिन्दू देवी-देवताओं पर फिल्में बनाते समय भी सेंसर बोर्ड और फिल्म इंडस्ट्री को उतना ही संवेदनशील होना चाहिए जितना की अन्य धर्मों पर फिल्में बनाते समय। 



फिल्म इंडस्ट्री लगातार कर रही हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान



शुक्ला ने कहा कि इससे पहले भगवान राम पर आई फिल्म आदिपुरुष में भी अनेक दृश्य हिन्दू समाज को तकलीफ देने वाले थे। शुक्ला ने कहा कि देशभर में उस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुआ, लेकिन कुछ ही दिन बाद ये दूसरी फिल्म आ गई जिसमें भगवान भोलेशंकर का अपमान किया गया। यदि इसी तरह चलता रहा तो भविष्य में हम हिन्दू देवी-देवताओं पर आने वाली विवादित फिल्मों को सिनेमाघरों में लगने ही नहीं देंगे। 



प्रदर्शन में ये सभी थे शामिल 



श्री परशुराम सेना मध्य प्रदेश के अध्यक्ष पं. अनूप शुक्ला ने बताया कि सेना की चंद्रशेखर आजाद ईकाई के अध्यक्ष सुधीर उपाध्याय और मंगल पांडे नगर इकाई के अध्यक्ष विशाल तिवारी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में परशुराम सेन के सैकड़ों सदस्यों ने फिल्म के आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की अगर ये नहीं हटाए जाते तो 2 दिन बाद सेना द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।  इस अवसर पर परशुराम सेना इंदौर महानगर के महासचिव पंडित राजेश दुबे, पंडित प्रेम बागोरा, पंडित मोनेश जोशी, पंडित विजेंद्र दीक्षित, पंडित रविकांत मिश्रा, पंडित रिंकू दीक्षित, पंडित प्रमोद त्रिवेदी, पंडित मुरली जोशी, पंडित रितेश शर्मा, अतिश दुबे, आनंद तिवारी, संतोष तिवारी, मनीष तिवारी भाई दीपक पांडे प्रकाश जोशी धर्मेंद्र जोशी विनय सहित बड़ी संख्या में सेना के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।


omg 2 protest indore Akshay Kumar Poster OMG 2 burnt film omg 2 protest omg 2 controversy Parshuram Sena burn poster akshay kumar Parshuram Sena against omg 2 इंदौर ओएमजी-2 का विरोध फिल्म ओएमजी 2 का विरोध परशुराम सेना ने अक्षय कुमार का पोस्टर जलाया ओएमजी 2 के खिलाफ परशुराम सेना
Advertisment