राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से निबटने प्रदेशभर में अलर्ट, कलेक्टरों की छुट्टी रद्द, सीएम ने भी तैयारियाें की समीक्षा

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से निबटने प्रदेशभर में अलर्ट, कलेक्टरों की छुट्टी रद्द, सीएम ने भी तैयारियाें की समीक्षा

JAIPUR. बिपरजॉय चक्रवाती तूफान आज दाेपहर गुजरात के तट पर टकराएगा। समुद्र तट से करीब 90 किलाेमीटर दूर बड़ा तूफान उठा है। इस दाैरान 150 किलाेमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। अरब सागर में ऊंची- ऊंची लहरें उठने लगी हैं। केंद्र सरकार सहित राज्य सरकाराें ने भी इसके असर से बचने के लिए कई कदम उठाए हैं। थल सेना, जल सेना और वायु सेना भी अलर्ट पर हैं। राजस्थान में एहतियात के ताैर पर सभी जिला कलेक्टराें की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने भी तैयारियाें की समीक्षा की है। 



राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बताया कि तूफान से बचाव को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। एसडीआरएफ की 17 टीमें नियुक्त की गई हैं। 30 टीम रिजर्व में हैं। शर्मा बुधवार को सचिवालय में बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के असर से राजस्थान को बचाने के लिए जिला कलेक्टरों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने हेडक्वार्टर पर मौजूद रहें। कोई भी छुट्टी पर नहीं जाए। मुख्य सचिव ने इस आपदा से बचाव की जानकारी लोगों तक पहुंचाने पर बल दिया। बैठक में मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह सिस्टम 16 जून को डीप डिप्रेशन के रूप में जालाैर और बाड़मेर में प्रवेश करेगा,। इस वजह से प्रदेश में भारी बारिश और आंधी आ सकती है।



अजमेर- सिविल डिफेंस की टीम तैयार 



चक्रवाती तूफान काे लेकर प्रशासन अलर्ट माेड पर है। कलेक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि सभी उपखंड अधिकारियों काे उनके यहां बाढ़ नियंत्रण कक्ष खाेलने के लिए कहा गया है। यहां एक टीम अराउंड द क्लाक काम करेगी। सिविल डिफेंस टीम भी तैयार रखी गई है।



बीकानेर में कर्मचारियाें की 3 दिन छुट्टियां निरस्त 



बुधवार को बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने 16 से 18 जून तक तीन दिन के लिए सभी कार्मिकों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। सभी काे अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिए हैं। सभी अधिकारियाें काे अलग-अलग विभागाें की जिम्मेदारी साैंपी है। ब्लाॅक स्तर पर कंट्राेल रूम गठित किए गए हैं।



उदयपुर- रात में खुला रहेगा कलेक्ट्रेट



कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को कलेक्ट्रेट दिन व रात 24 घंटे खुली रहेगी। दोनों रात भी अधिकारी दफ्तर से मॉनिटरिंग करेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राहत-बचाव दल की टीमें मुस्तैद रहेंगी।  


बिपरजॉय की खबर राजस्थान न्यूज अपडेट Cyclone Biparjoy NEWS Cyclone Biparjoy in Rajasthan राजस्थान में बिपरजॉय Rajasthan news update