मदुरै हादसे के बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट, बिलासपुर में पेंट्रीकार से गैस सिलेंडर जब्त, ट्रेन में आग लगने से मारे गए थे 9 तीर्थयात्री

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
मदुरै हादसे के बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट, बिलासपुर में पेंट्रीकार से गैस सिलेंडर जब्त, ट्रेन में आग लगने से मारे गए थे 9 तीर्थयात्री

BILASPUR. मदुरै में सिलेंडर फटने से ट्रेन में 9 लोगों की मौत के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। बिलासपुर-रायपुर समेत कई रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों में भी ऐसी आग लगने का खतरा है। इसलिए कई ट्रेनों की पेंट्रीकार से गैस सिलेंडर जब्त किया गया। इस मामले में पेंट्रीकार के मैनेजर को सिलेंडर के साथ स्टेशन में उतार लिया गया। वहीं एक अन्य ट्रेन में प्रतिबंध के बाद भी खाना पक रहा था। इस मामले में आइआरसीटीसी को ठोस कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। शनिवार की जांच के बाद रविवार यानी आज भी ट्रेनों की जांच की जाएगी। 



बिलासपुर रेलवे स्टेशन में मिलीं खामियां



जानकारी के अनुसार शनिवार (26 अगस्त) को बिलासपुर स्टेशन में जोन और रेल मंडल के अधिकारियों की मौजूदगी रही। इस दौरान डिप्टी सीसीएम किशोर निखारे ने दो ट्रेनों की पेंट्रीकार और कोच की जांच की। इस दौरान हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में उन्हें बड़ी खामियां मिलीं। यहां खाना पक रहा था। हालांकि खाना पकाने के लिए गैस सिलेंडर का उपयोग नहीं हो रहा था। लेकिन, पेंट्रीकार में खाना पकाना प्रतिबंधित है। इसलिए वे पेंट्रीकार के कर्मचारियों पर नाराज हुए, उन्हें फटकार भी लगाई। 



रेलवे स्टेशन में ताबड़तोड़ जांच



जांच के दौरान उनके साथ मौजूद आइआरसीटीसी के एरिया मैनेजर सुभाष चंद्रा को निर्देश दिया कि पेंट्रीकार संचालक के खिलाफ कार्रवाई करें। इस दौरान उन्होंने अग्निश्मन यंत्र की एक्सापायरी से लेकर उपलब्धता भी देखी। मेल भी इसी तरह की अव्यवस्था मिलीं। वहीं शाम को एक दूसरी टीम ने कविगुरू एक्सप्रेस की औचक जांच की। इसमें उन्हें एक गैस सिलेंडर नजर आया, जिसे देखते ही टीम सकते में आ गई। इसी ट्रेन के समय में प्लेटफार्म से एक और सिलेंडर जब्त किया। इससे पुष्टि हो रही है कि अभी ट्रेनों की पेंट्रीकार में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसी स्थिति में कभी-कभी खतरा हो सकता है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Bilaspur railway station rapid investigation in Bilaspur station alert in Chhattisgarh after Madurai accident बिलासपुर रेलवे स्टेशन बिलासपुर स्टेशन में ताबड़तोड़ जांच मदुरै हादसे के बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट