Bhopal. मध्यप्रदेश में मानूसनी बादलों ने इंदौर और ग्वालियर-चंबल संभाग में जमकर बारिश कराई। साथ ही भोपाल, धार, गुना, रतलाम, खजुराहो, उज्जैन से लेकर दमोह, सतना और उमरिया में भी बादल जमकर बरसे। इसी तरह आज 6 जुलाई को मध्यप्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। जिनमें इंदौर और जबलपुर जिला भी शामिल है।
बुधवार को टीकमगढ़ और इंदौर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई। हालात यह बने की टीकमगढ़ में जगह-जगह जलप्लावन की स्थिति बन गई। 2 घंटे तेज बारिश में कई जगह जलभराव देखा गया। कई इलाकों में तो 2 से 3 फिट पानी भर गया। जनपद पंचायत का दफ्तर भी जलप्लावन से बच नहीं पाया। हालात ऐसे बने के होमगार्ड के बचाव दल को कई जगह रेस्क्यू भी करना पड़ा। दरअसल टीकमगढ़ में दो घंटे में ही 5 इंच के करीब बारिश होने की वजह से ऐसे हालात बन गए।
- यह भी पढ़ें
इंदौर में भी उफान पर आया पाताल पानी
इधर इंदौर में तेज बारिश की वजह से महू का पातालपानी स्पॉट उफान पर आ गया। गंभीर नदी पर रपटे पर पानी आ जाने से दो गांवों का सड़क संपर्क टूट गया। साथ ही गाज गिरने से कई घरों के उपकरण खराब हो गए।
देश के मौसम का हाल
बीते 24 घंटों में देश के कोंकण, गोवा, कर्नाटक, केरल में भारी बारिश हुई। जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार, असम, गुजरात के कुछ हिस्सों में साथ ही महाराष्ट्र में भी भारी बारिश हुई। दिल्ली एनसीआर, पंजाब हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात के कुछ हिस्सों, तेलंगाना पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
वहीं आने वाले 24 घंटों में कर्नाटक, कोंकण, गोवा में बारिश की संभावना जताई गई है। महाराष्ट्र, तेलंगाना, विदर्भ, मध्यप्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश के आसार हैं। उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा,दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।