BHOPAL: मध्य प्रदेश सरकार की बहुप्रचारित और फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 जुलाई से दोबारा शुरू हो गई हैं। लेकिन इसमें पात्रता की शर्ताें को लेकर महिला आवेदक असमंजस में हैं। कई महिलाएं शिकायत कर रहीं हैं कि वो किन्ही कारणों से पिछली बार फॉर्म भर नहीं पाईं थीं। और इस बार भी उनका फॉर्म नहीं भरा जा रहा है। दरअसल, लाडली बहना योजना के दूसरे चरण में केवल 21-22 वर्ष 11 महीने 29 दिन की आयुवाली विवाहित महिलाओं के फार्म भरें जा रहे हैं। इसके अलावा जो 23 वर्ष से 60 वर्ष के आयु ब्रैकेट वाली वे महिलाएँ, जो घर में ट्रेक्टर होने की वजह से पिछली बार योजना में शामिल होने से वंचित रह गई थी, केवल उनका फॉर्म जमा किया जा रहा है। इसे छोड़कर अगर किसी और वजह से कोई महिला पिछली बार योजना का फायदा पाने से वंचित रह गई थी तो उनका फॉर्म नहीं भरा जा रहा है। महिलाओं की इसी शिकायत पर अब खुद मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पोस्टर गर्ल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जी हाँ! सही पढ़ा आपने। पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
द सूत्र की लाडली बहना योजना में AI जनरेटेड पोस्टर गर्ल खबर के बाद सरकार ने नया पोस्टर लांच किया था
दरअसल, द सूत्र की इस खबर कि कैसे 10 जुलाई को महिलाओं के खाते में याेजना की दूसरी किस्त पहुंचाने से पहले विज्ञापनों में जिस चेहरे का उपयोग किया गया, वह AI (आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस) जनरेटेड तस्वीर थी - के बाद एक नई महिला काे सरकारी विज्ञापनों पर लाया गया है, जो आजकल हमें योजना के पोस्टर पर दिखाई दे रही हैं। इनका नाम जूली प्रिया है। जूली प्रिया सिर्फ एक पोस्टर गर्ल ही नहीं हैं, बल्कि योजना को लेकर काफी स्ट्रांग सोच भी रखती हैं। पढ़िए द सूत्र के साथ उनकी बेबाक बातचीत...
बिहार की है मध्यप्रदेश सरकार की फ्लैगशिप लाड़ली बहना योजना की नई पोस्टर गर्ल
बता दें कि जूली प्रिया बिहार के भागलपुर के गाँव सकारा से है। पढ़ाई पूरी होने के बाद साल 2016 में जूली प्रिया थिएटर और एक्टिंग के सिलसिले में भोपाल आई। और तबसे यही पर कार्यरत हैं।
इसी ऐड की वजह से मुझे और भी कई काम मिले: जूली प्रिया
द सूत्र के साथ बातचीत में जूली प्रिया ने कहा, 'आज पूरे राज्य में हर जगह अपने पोस्टर लगे देखकर बेहद ख़ुशी होती है और इसी ऐड की वजह से मुझे और भी कई काम मिले। मुझे इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता कि लाड़ली बहना स्कीम किस पार्टी की है। पर क्योंकि ये योजना नारी के सम्मान को बढ़ावा देती है और उनको आत्मनिर्भर बनाती है, इसलिए मैंने इसके लिए ऐड किया। में यह चाहती हूँ कि हर महिला इतनी समर्थ हो कि वो ऐसा हर कार्य कर सके जो करना चाहती है।
'अगर सरकार मदद कर रही है तो सभी के लिए बराबर करे'
ये योजना कहीं-न-कहीं महिलाओं और पुरुषों के बीच का भेदभाव मिटा सकेगी। पर काफी सुनने में आ रहा है कि कई महिलाओं को इस योजना का फायदा नहीं मिल पा रहा है। कई लोगों को ऐसी शिकायत है! मेरी तो ये इच्छा है कि सभी जरूरतमंद महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिले। जिसको भी नीड है, उसको मिले। इसलिए योजना का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए। अगर सरकार मदद कर रही है तो सभी के लिए बराबर करे, ऐसी शिकायतें न आएँ कि किसी को फायदा मिल रहा है और किसीको नहीं।'
स्त्री 2 फिल्म में एक्टिंग करेंगी जूली प्रिया
जूली प्रिया बताती हैं कि उनके पिताजी चाहते थे कि वे आईएएस बनें पर एक्टिंग में इंट्रेस्ट के कारण उन्होंने आगे थिएटर में का रास्ता चुना। बता दें की जूली प्रिया महाभारत से प्रेरित 'ययाति' जैसे फेमस नाटक का हिस्सा रह चुकीं हैं। और अब वो श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अभिनीत साल 2018 में आई 'स्त्री' फिल्म के सीक्वल स्त्री 2 में एक्टिंग करती दिखाई देंगी।