मुंगेली के जिला हॉस्पिटल में नवजात बच्चों के एक्सचेंज का आरोप, भड़के परिजन ने जमकर हंगामा किया, अब DNA टेस्ट से होगा खुलासा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मुंगेली के जिला हॉस्पिटल में नवजात बच्चों के एक्सचेंज का आरोप, भड़के परिजन ने जमकर हंगामा किया, अब DNA टेस्ट से होगा खुलासा

MUNGELI. मुंगेली के जिला अस्पताल से बड़ी लापरवाही सामने आई है। हॉस्पिटल में नवजात बच्चों की अदला बदली को लेकर जमकर हंगामा मच गया। मामला इतना गरमाया कि ये मामला कलेक्टर तक पहुंच गया। दोनों बच्चों के परिवार वालों ने अस्‍पताल में हंगामा कर दिया। परिजनों ने नवजात बच्चों के अदला-बदली का आरोप लगाया है।



नवजात बच्चों के एक्सचेंज का आरोप



दरअसल डिलीवरी के दौरान दो परिवारों से लड़का-लड़की ने जन्म लिया है। इसके बाद दोनों परिवार के लोगों नवजात बच्चों के अदला-बदली का आरोप लगाया है। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर और स्टॉफ पर भड़कते हुए जमकर हंगामा किया। बाद में ये मामला कलेक्टर तक पहुंचा। कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लेते हुए DNA टेस्ट कराने की बात कही है।



ये खबर भी पढ़िए....






DNA टेस्ट से होगा खुलासा 



बच्चों के परिजनों ने बच्‍चा बदलने का आरोप लगाया। इसको लेकर अस्‍पताल परिसर में काफी देर हंगामा होता रहा। मामला बढ़ता देख स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों ने मामले को शांत कराया। अब कलेक्टर ने संज्ञान लेते हिए बच्चों के DNA टेस्ट की बात कही है। बता दें, ये पहली बार नहीं है, जब अस्पताल से ऐसी लापरवाही सामने आई हो, इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Uproar in Chhattisgarh hospital district hospital case exchange of children allegation of exchange of new born children छत्तीसगढ़ के अस्पताल में बवाल जिला हॉस्पिटल मामला बच्चों की अदला-बदली नवजात बच्चों के अदला-बदली का आरोप