वेंकटेश कोरी, JABALPUR. क्या कोई सोच सकता है कि टेलीविजन के पुराने सेट से कोई अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण की आकृति बना सकता है, लेकिन जबलपुर के रहने वाले एक कलाकार ने नामुमकिन से लगने वाले इस काम को पूरा कर दिखाया है। जबलपुर के रांझी इलाके में रहने वाले सिंटू मौर्य यूं तो अपनी कला और हुनर के जरिए काफी नाम कमा चुके हैं लेकिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते देश में बने राममय माहौल में सिंटू ने भी एक नया कारनामा कर दिखाया है। कलाकार सिंटू मौर्य ने टीवी के पुराने सेट के एक-एक पार्ट्स को अलग किया और फिर उन्हें इस तरह से डिजाइन किया की रोशनी पडते ही टीवी के पुराने पार्ट्स के जरिए भव्य राम मंदिर के साथ-साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और माता सीता की आकृति नजर आने लगती है।
बाजार से लेकर आए थे पुरानी टीवी
जबलपुर के कलाकार सिंटू मौर्य यूं तो अलग-अलग तरह से अपनी कला के जौहर दिखाते रहते हैं, पेंटिंग से लेकर फाइन आर्ट और फिंगर आर्ट में देश की जानी-मानी हस्तियों की तस्वीरें बनाने वाले सिंटू मौर्य ने इस बार राम मंदिर और भगवान श्री राम और माता सीता की आकृति बनाने का फैसला लिया, इसके लिए उन्होंने सबसे पहले बाजार से एक पुरानी टीवी की खरीदी की इस टीवी को घर लाने के बाद सिंटू मौर्य ने उसके एक-एक पार्ट् को अलग किया और उन्हें कुछ इस तरह से डिजाइन किया की रोशनी पड़ते ही दीवार पर राम मंदिर के साथ-साथ भगवान श्री राम माता सीता और लक्ष्मण की आकर्षक आकृति नजर आती है। टीवी के पुराने पार्ट्स के जरिए तैयार इस शैडो आर्ट को देखकर कोई हर कोई हैरत में पड़ जाता है।
यूट्यूब पर हैं 8.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स
जबलपुर के रांझी इलाके में रहने वाले सिंटू मौर्य अपनी कला को सोशल मीडिया के जरिए भी प्रदर्शित करते रहते हैं, यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सिंटू मौर्य के लाखों फॉलोअर्स भी हैं। अकेले यूट्यूब की बात करें तो यहां सिंटू के 8.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और उनके वीडियो को लाखों लोग देखते हैं।