SURGUJA. छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने स्पष्ट किया है कि, प्रदेश का कोई भी नेता कितना भी वरिष्ठ हो यदि वह जिताऊ नहीं है तो उसे टिकट नहीं मिलेगा। ओम माथुर ने दो टूक अंदाज में कहा है कि, हम जिताऊ कैंडिडेट को ही टिकट देंगे।
ये खबर भी पढ़िए..
कद्दावरों को सीधा संदेश, बीजेपी की पॉलिसी भी स्पष्ट
प्रदेश बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने ये कहकर कि, टिकट का फ़ार्मूला बस यह है कि व्यक्ति जिताऊ है या नहीं, बीजेपी की टिकट पॉलिसी को स्पष्ट कर दिया है। ओम माथुर का यह बयान बीजेपी के कद्दावरों के लिए सीधा संदेश है कि केवल वरिष्ठता टिकट का आधार नहीं है। ओम माथुर ने हालिया घोषित 23 सीटों का ज़िक्र करते हुए कहा है कि, यदि वह लिस्ट आप लोग गौर से देखेंगे तो टिकट को लेकर हमारी नीति स्पष्ट हो जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए..
एक हफ़्ते के भीतर जंबो सूची
प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा है कि, एक सप्ताह के भीतर बीजेपी प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी करेगी। लेकिन ओम माथुर ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस लिस्ट में कौन कौन सी विधानसभा या कि कितनी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। बीजेपी के भीतरखाने से यह संकेत जरुर हैं कि इस बार की लिस्ट में वे सीटें प्रमुख रुप से शामिल होंगी जिन्हें बीजेपी जीत ही नहीं पाई है, या कि एक बार को छोड़कर बीजेपी को फिर जीत नहीं मिली। इस बार की लिस्ट में करीब 27 सीटें हो सकती हैं।