अंबिकापुर में BJP प्रदेश प्रभारी माथुर बोले - वरिष्ठ से वरिष्ठ नेता भी जिताऊ नहीं तो टिकट नहीं मिलेगा, 1 सप्ताह के भीतर अगली सूची

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
अंबिकापुर में BJP प्रदेश प्रभारी माथुर बोले - वरिष्ठ से वरिष्ठ नेता भी जिताऊ नहीं तो टिकट नहीं मिलेगा, 1 सप्ताह के भीतर अगली सूची

SURGUJA. छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने स्पष्ट किया है कि, प्रदेश का कोई भी नेता कितना भी वरिष्ठ हो यदि वह जिताऊ नहीं है तो उसे टिकट नहीं मिलेगा। ओम माथुर ने दो टूक अंदाज में कहा है कि, हम जिताऊ कैंडिडेट को ही टिकट देंगे।



ये खबर भी पढ़िए..



छत्तीसगढ़ में महंगाई ने तोड़ी कमर, सब्जी के बाद किराना समान के दाम बढ़े, थोक व्यापार में 30 प्रतिशत तक की मंदी



कद्दावरों को सीधा संदेश, बीजेपी की पॉलिसी भी स्पष्ट



प्रदेश बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने ये कहकर कि, टिकट का फ़ार्मूला बस यह है कि व्यक्ति जिताऊ है या नहीं, बीजेपी की टिकट पॉलिसी को स्पष्ट कर दिया है। ओम माथुर का यह बयान बीजेपी के कद्दावरों के लिए सीधा संदेश है कि केवल वरिष्ठता टिकट का आधार नहीं है। ओम माथुर ने हालिया घोषित 23 सीटों का ज़िक्र करते हुए कहा है कि, यदि वह लिस्ट आप लोग गौर से देखेंगे तो टिकट को लेकर हमारी नीति स्पष्ट हो जाएगी।



ये खबर भी पढ़िए..



आयुष्मान में छत्तीसगढ़ तीसरे नंबर पर, 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने बनाया कार्ड, प्रदेश में 1600 अस्पताल हैं रजिस्टर्ड



अब ड्राइविंग लाइसेंस भी हुआ स्मार्ट , छत्तीसगढ़ की परिवहन विभाग की वेबसाइट पर कार्ड के लिए करना होगा आवेदन, मिलेगी घर पहुंच सेवा



एक हफ़्ते के भीतर जंबो सूची



प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा है कि, एक सप्ताह के भीतर बीजेपी प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी करेगी। लेकिन ओम माथुर ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस लिस्ट में कौन कौन सी विधानसभा या कि कितनी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। बीजेपी के भीतरखाने से यह संकेत जरुर हैं कि इस बार की लिस्ट में वे सीटें प्रमुख रुप से शामिल होंगी जिन्हें बीजेपी जीत ही नहीं पाई है, या कि एक बार को छोड़कर बीजेपी को फिर जीत नहीं मिली। इस बार की लिस्ट में करीब 27 सीटें हो सकती हैं।


Ambikapur BJP 2nd Candidate list to be Launch Next Week रायपुर न्यूज भाजपा छत्तीसगढ़ BJP Chhattisgarh Raipur News ओम माथुर छत्तीसगढ़ न्यूज अंबिकापुर भाजपा की दूसरी उम्मीदवार सूची अगले सप्ताह जारी होगी Chhattisgarh News Om Mathur