/sootr/media/post_banners/47c6a532398a54b2fe15ddc521a91ba9643a4b317fd27d5c2ddec5d1f63afc2d.jpeg)
RAIPUR. छत्तीसगढ़ की बेटी ने एक बार फिर अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है। अंबिकापुर की बेटी अंकिता ने 13 साल की उम्र में नेशनल सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है। दरअसल, तमिलनाडु के पुडुचेरी में 4 से 9 अगस्त तक बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इण्डिया की ओर से राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल चैम्पियन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से बालिकाओं की टीम ने सब जूनियर वर्ग में हिस्सा लिया था। इस टीम का प्रतिनिधित्व अम्बिकापुर जिला बास्केटबॉल संघ की खिलाड़ी अंकिता गुप्ता ने किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ टीम के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता के दौरान तमिलनाडु की टीम ने 47 प्वाइंट हासिल किए, जबकि छत्तीसगढ़ की टीम 49 प्वाइंट हासिल कर 2 प्वाइंट से फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु को हराकर छत्तीसगढ़ की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया है।
अंडा बेचकर परिवार चलाते हैं अंकिता के पिता
अम्बिकापुर के गांधीनगर में रहने वाले नरेश गुप्ता अंडा बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वे अपनी तीन बेटियों सहित पूरे परिवार का अंडा बेचकर ही गुजारा करते हैं। अंकिता सबसे छोटी है, अंकिता गुप्ता की दोनों बड़ी बहनें भी बास्केटबॉल खेलती हैं। अंकिता का हाल ही में टैलेंट सर्च के तहत चयन किया गया है। अब राजनांदगांव में प्रशिक्षण ले रही है। नरेश ने अपनी सबसे छोटी बेटी अंकिता के नाम से अंडे की दुकान खोल रखी है। अब बेटी अंकिता ने अपने पिता ही नहीं बल्कि प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।
राजनांदगांव में प्रशिक्षण के साथ कर रही है पढ़ाई
अंकिता की मेहनत और परिवार की हालत को देखते हुए कोच राजेश प्रताप सिंह और राजेश्वर राव ने मदद की और टैलेंट सर्च प्रोग्राम में अंकिता का चयन किया गया। चयन के बाद अंकिता दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में मुफ्त में प्रशिक्षण के साथ पढ़ाई भी कर रही है। तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ से बालिकाओं की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ की टीम का प्रतिनिधित्व अम्बिकापुर की खिलाड़ी अंकिता गुप्ता ने किया। प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us