अंबिकापुर में लव जेहाद का मामला,राजा अंसारी बना राजा महंत, युवती की शिकायत के बाद आरोपी गिरफ़्तार, बलात्कार का मामला दर्ज

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
अंबिकापुर में लव जेहाद का मामला,राजा अंसारी बना राजा महंत, युवती की शिकायत के बाद आरोपी गिरफ़्तार, बलात्कार का मामला दर्ज




नितिन मिश्रा, AMBIKAPUR. अंबिकापुर लव जिहाद का नया मामला सामने आया है। एक मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदल कर एक विधवा महिला से शादी कर ली। जब महिला को युवक की मूल पहचान की जानकारी हुई। तो युवक ने महिला पर धर्मांतरण करने का दबाव बनाया। पीड़ित महिला ने महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। 



क्या मामला है 



मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक ने अपना नाम बदल कर एक महिला से शादी कर ली। युवक का नाम राजा अंसारी था। उसने अपना नाम बदलकर राजा महंत कर लिया था। युवक द्वारा विधवा महिला से पहले बात-चीत शुरू की। उसके बाद महिला को प्रेमज़ाल में फँसाकर युवक ने विधवा महिला से शादी कर ली। जब युवती को युवक के मुस्लिम होने का पता लगा। तो युवक ने महिला पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। आरोपी युवक ने महिला को धर्म परिवर्तन ना करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने युवक के पास से भागकर महिला थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। 




आरोपी पर होगी कड़ी कार्रवाई 



एसएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि महिला द्वारा शिकायत की गई है। इसमें आईपीसी की धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा। महिला द्वारा दिए गए बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आईपीसी की जो भी धारा लगेगी उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। पूरा मामला जानकारी में हैं।


रायपुर न्यूज अंबिकापुर न्यूज अंबिकापुर में लव जेहाद का मामला Raipur News लव जिहाद मामला Love Jihad Case in Ambikapur Ambikapur News love jihad case Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार