अंबिकापुर में मुस्लिम व्यक्ति ने आदिवासी युवतियों को दिया नौकरी का झांसा, मैरिज एफिडेविट बनवाने पहुंचा, पुलिस ने हिरासत में लिया

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
अंबिकापुर में मुस्लिम व्यक्ति ने आदिवासी युवतियों को दिया नौकरी का झांसा, मैरिज एफिडेविट बनवाने पहुंचा, पुलिस ने हिरासत में लिया




Ambikapur. न्यायालय परिसर में आज खासा ड्रामा देखने को मिला हैं। बताया जा रहा है कि न्यायालय में 45 साल का मुस्लिम व्यक्ति 21 साल के आदिवासी लड़की से निकाह करने के लिए एफिडेविट बनवाने कोर्ट पहुंचा था। यह बात शहर में फैलते ही हिन्दू संगठन कोर्ट परिसर के बाहर जमा हो गए। हिंदू संगठनों ने न्यायालय के बाहर जमकर हंगामा करने हुए मुस्लिम व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया।



नौकरी का दिया था झांसा 



बताया जा रहा है कि कोंडागांव से युवतियों को नौकरी के नाम पर झांसा दिया गया। फिर युवतियों को एक मुस्लिम व्यक्ति ने अंबिकापुर बुलाया था। मुस्लिम व्यक्ति ने दोनों आदिवासियों युवतियों को अपना नाम राहुल बताया, वहीं कोंडागांव से अंबिकापुर पहुंची युवतियों का कहना है कि मुस्लिम व्यक्ति से फोन के माध्यम से कांटेक्ट हुआ था। फोन पर मुस्लिम व्यक्ति ने गुजरात में नौकरी दिलाने का वादा किया। जिसके झांसे में आकर दोनों युवतियां अंबिकापुर पहुंच गई।



पुलिस कर रही पूछताछ 



अंबिकापुर पहुंची दोनों युवतियों का य़ह भी कहना है मुस्लिम व्यक्ति ने सफर में परेशानी ना हो इसलिए डुप्लीकेट निकाह का एफिडेविट बनवाने की बात कही। यह बात कहकर उसने राजी कर लिया था। बताया जा रहा है कि इसी व्यक्ति ने 4 महीने पहले ही रामानुजगंज जिले से स्टांप पेपर की खरीदी की थी। इस बात की जैसे ही शहर में सूचना फैली वैसे ही कई हिंदू संगठन के लोग न्यायालय परिसर के बाहर पहुंच गए और युवतियों से बात करने के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। बरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। व्यक्ति के साथ-साथ दोनों युवतियों को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।




 


रायपुर न्यूज हिन्दू संगठन दो आदिवासी लड़की के साथ मुस्लिम आदमी ने  धोखाधड़ी की है Hindu Sangthan अंबिकापुर न्यूज Muslim Man Froud With Two Tribal Girl Raipur News Ambikapur News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News