करौली की करणपुर घाटी में 150 फीट की ऊंचाई पर लटकी एंबुलेंस, टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो कर दीवार में घुसी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
करौली की करणपुर घाटी में 150 फीट की ऊंचाई पर लटकी एंबुलेंस, टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो कर दीवार में घुसी

KARAULI. राजस्थान के करौली में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। करौली की करणपुर घाटी में एक एंबुलेंस अचानक दीवार तोड़कर 150 फीट ऊंची घाटी में लटक गई। जिससे एंबुलेंस में सवार कंपाउंडर और ड्राइवर फंस गए। बाद में लोगों ने दोनों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि हादसे के वक्त एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था।



टायर फटने से अनियंत्रित हुई एंबुलेंस



बताते हैं एक एंबुलेंस अस्पताल की ओर जा रही थी। इस दौरान टायर फटने से एंबुलेंस मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए 150 फीट ऊंचाई पर करणपुर घाटी में जाकर लटक गई। घाटी सर्पीले आकार में बनी हुई है और इसकी ऊंचाई करीब 150 फीट है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने कंपाउंडर और चालक को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।



चार महीने से खराब थी एंबुलेंस



ड्राइवर ने बताया कि करणपुर सीएससी की यह एंबुलेंस काफी पुरानी है। बहुत समय से इसके गेयर और ब्रेक खराब हैं। चार महीने पहले ही गाड़ी को ठीक कराने के लिए उसने अफसरों को पत्र दिया था। बावजूद, इसके उसे ठीक नहीं किया गया और हादसा हो गया। गनीमत रही कि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था।



अक्सर विवादों में रहता है अस्पताल



बता दें, करणपुर सीएससी इससे पहले भी विवादों में रहे चुका है। कुछ दिन पहले ही यहां चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही के कारण गर्भवती महिला की मौत हो गई थी। स्थानीय लोग अस्पताल प्रशासन से पूछ रहे हैं अगर, एंबुलेंस में कोई मरीज रहता और उसे कुछ हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता। गाड़ी के खराब होने पर भी उसे ठीक क्यों नहीं कराया गया। 



कंपाउंडर और ड्राइवर ने कहा- हमारा पुनर्जन्म हुआ



हादसे में बचने के बाद एंबुलेंस के कंपाउंडर और ड्राइवर ने कहा कि यह उनका पुनर्जन्म है। अगर, एंबुलेंस घाटी में गिर जाती तो दोनों का बचना संभव नहीं होता। करणपुर के एएसआई रामवीर सिंह ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शूरु कर दी है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी बात कही।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Accident in Karauli's Karnanpur valley ambulance hanging after breaking the wall there were no patients in the ambulance Karauli News करौली की करनणपुर घाटी में हादसा एंबुलेंस दीवार तोड़कर लटकी एंबुलेंस में मरीज नहीं थे करौली समाचार