JAIPUR. दुनियाभर में चर्चित अमेरिकन एडवेंचर रियलिटी गेम शो अमेजिंग रेस जयपुर में शूट किया जाएगा। यह इस शो का 35वां सीजन है। जयपुर में इसके दो एपीसोड शूट किए जाएंगे। इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी। कई टास्क को पूरा करते हुए टीमें आगे के चरणों में पहुंचेगी।
टास्क में यह करना होगा
प्रत्येक चरण में टीमों को सुराग निकालने, विदेशी क्षेत्रों में नेविगेट करने, स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने, शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का प्रदर्शन करने और सीमित बजट पर हवाई जहाज, नाव, टैक्सी और अन्य सार्वजनिक परिवहन विकल्पों से यात्रा करनी होती है। इसका पहला सीजन 2001 में आया था।
ये भी पढ़ें...
शो काफी फेमस, इसकी शूटिंग जयपुर में
यह शो काफी फेमस है और अब इसकी शूटिंग जयपुर में होगी। इस शो को एलिस डोगनियरी ने बर्ट्रम वैन मुंस्टर, जोनाथन लिटमैन के साथ कार्यकारी निर्माता के रूप में तैयार किया है। इस शो को अर्थव्यू इंक (डॉगनिएरी और वैन मुंस्टर के नेतृत्व में) ने प्रोड्यूस किया है।
कई दिनों से टीम जयपुर में
इस शो की शूटिंग के लिए कई दिनों से टीम जयपुर आई हुई है, जो पूरे टास्क की तैयारी कर रही है। जयपुर में 22 जून से 24 जून तक शूटिंग होगी और यहां दो एपीसोड शूट किए जाएंगे। शो की शूटिंग सबसे ज्यादा परकोटा क्षेत्र में होगी। शूटिंग यहां ऐसे टास्क प्लान किए जा रहे है, जिन्हें पूरा करने में हर टीम को भरसक मेहनत करनी होगी।