SIKAR. राजस्थान में लाल डायरी से जुड़े विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर इस पर सवाल उठे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस लोकसभा चुनाव प्रभारी अमित मलिक ने राजेंद्र गुड्डा की लाल डायरी को खाली बताया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाल डायरी के अंदर सरकार की योजनाएं, हॉस्पिटल और स्कूल हैं, बाकी लाल डायरी में कुछ नहीं है।
सीकर लोकसभा में 8 सीटें हैं- अमित मलिक
बता दें कि आने वाले विधानसभा चुनाव के सीकर लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मीटिंग लेने के लिए अमित मलिक कांग्रेस भवन में पहुंचे थे। जिसमें उन्होंने कहा कि राजेंद्र गुड्डा की लाल डायरी में कुछ भी नहीं है। इस दौरान मलिक ने कहा कि अभी सीकर लोकसभा में हमारे पास 8 विधानसभा की सीटें हैं जिन पर कांग्रेस के विधायक हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास फिलहाल चौमूं विधानसभा की सीट नहीं है, लेकिन इसके लिए उनका प्रयास जारी है। मलिक ने कहा कि टिकट वितरण को लेकर पार्टी पर्यवेक्षकों से ग्राउंड पर सर्वे कराएगी, जिसके बाद जो दावेदार लायक और मजबूत होगा उसे टिकट दिया जाएगा। इस बार महिलाओं और युवाओं को टिकट वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी और इस बार भी प्रदेश में कांग्रेस आएगी।
कार्यक्रम में ये कार्यकर्ता रहे मौजूद
प्रेस वार्ता के दौरान नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सीताराम लांबा, सीकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, रूक्ष्मणि कुमारी, फूल सिंह ओला समेत सीकर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।