ग्वालियर में 20 अगस्त को आ रहे अमित शाह, विधानसभा चुनाव की जीत का रास्ता करेंगे तैयार, 1200 पदाधिकारियों को देंगे जीत का मंत्र

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
ग्वालियर में 20 अगस्त को आ रहे अमित शाह, विधानसभा चुनाव की जीत का रास्ता करेंगे तैयार, 1200 पदाधिकारियों को देंगे जीत का मंत्र

Gwalior. मप्र में विधानसभा चुनाव में की तैयारियों में बीजेपी एक कदम आगे निकल चुकी है, पार्टी ने अपने 39 प्रत्याशियों की टिकट फाइनल कर दी है। वहीं 20 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह जो कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव की बागडोर संभाल रहे हैं। भोपाल और ग्वालियर के दौरे पर हैं। भोपाल में जहां वे सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे, एलईडी रथ को रवाना करेंगे वहीं ग्वालियर में पार्टी के 1200 आला और छोटे पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। प्रदेश कार्यसमिति की इस बैठक का आयोजन जीवाजी यूनिवर्सिटी के अटल बिहारी वाजपेई सभागार में होगा। 



ये खबर भी पढ़िए...






तोमर, यादव और वैष्णव भी आएंगे



इस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने गृहमंत्री अमित शाह के अलावा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव का भी आगमन होने जा रहा है। बैठक में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया है। विधानसभा चुनाव से पहले यह अंतिम प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है। 



2023 और 2024 तक का लक्ष्य होगा निर्धारित



प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि ग्वालियर में 7 साल के बाद सबसे बड़ी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित हो रही है। जो कि आने वाले समय में पार्टी के प्रदर्शन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। सबनानी ने बताया कि यह पवित्र भूमि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानव दर्शन का साक्षी है, यह पंडित अटल बिहारी वाजपेयी और राजमाता विजयाराजे सिंधिया की कर्मभूमि रही है। 



ये खबर भी पढ़िए...






बता दें कि इस बैठक में पिछले विधानसभा चुनाव की गलतियों से सबक लेते हुए पार्टी अपनी रणनीति तैयार करेगी। जिन बूथों पर बीजेपी बीते विधानसभा चुनाव और नगरीय निकाय चुनावों में हारी है उन पर विशेष रणनीति बनेगी। इसके अलावा बैठक में प्रदेश के अलग-अलग सूबों की जिम्मेदारी भी अलग-अलग नेताओं को दी जा सकती है। मसलन ग्वालियर-चंबल में ज्योतिरादित्य सिंधिया, बुंदेलखंड में प्रहलाद पटेल, मालवा अंचल में कैलाश विजयवर्गीय तो आदिवासी बेल्ट में किसी बड़े आदिवासी नेता को जिम्मा सौंपा जा सकता है। 


बैठक में बनेगी जीत रणनीति प्रदेश कार्यसमिति की बैठक winning strategy will be made in the meeting State Working Committee meeting ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia गृहमंत्री अमित शाह Home Minister Amit Shah