BHOPAL. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (रविवार) मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे। इसकी शुरुआत वह भोपाल से करेंगे। भोपाल में दोपहर 12:15 बजे वह बीजेपी का 20 सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश कर चुनाव का सबसे बड़ा अभियान ‘गरीब कल्याण महा अभियान’ शुरू करेंगे। इसके बाद वह ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।
यह खबर भी पढ़ें...
PM मोदी का अगले महीने बीना दौरा, कर सकते हैं पेट्रोकेमिकल हब का भूमि पूजन, इससे 40 हजार से ज्यादा लोगों को मिल सकता है रोजगार
एमपी के मन में मोदी
बता दें कि भोपाल में अभियान के दौरान शाह एमपी के1.36 करोड़ लोगों को ब्रांड की तरह पेश जो लोग 2015-16 के मुकाबले 2019-21 के बीच आई नीति आयोग की रिपोर्ट में गरीबी रेखा से बाहर आए। ग्वालियर में वह ‘एमपी के मन में मोदी’ नाम से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। जिसमें 40 लाख नए कार्यकर्ता, नए वोटर्स और लाड़ली बहना पर फोकस होगा।
यह खबर भी पढ़ें...
BJP की जनआशीर्वाद यात्राओं के लिए केंद्रीय टोली के अलावा 5 संभागों की टोलियों का ऐलान, भोपाल और नर्मदापुरम के लिए अभी घोषणा नहीं
बीजेपी की चुनावी तैयारी
बीजेपी ने चुनावों की तैयारी जोरों से बड़ा दी है। बता दें कि हर रविवार बीजेपी विधायक, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ अध्यक्ष 20 घरों में रिपोर्ट कार्ड विचरण करेंगे। इसके साथ ही बीजेपी सदस्यता देने के लिए 7000-230-230 पर मिस्ड कॉल करवाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें...
वर्ल्ड कप का मस्कट लॉन्च, मस्कट महिला बॉलर और पुरुष बैटर की थीम पर बनाया गया, वीडियो में कोहली-बुमराह की झलक