गंगापुर सिटी में अमित शाह बोले-घर में कोई लाल डायरी मत रखना गहलोत नाराज हो जाएंगे, ईआरसीपी को लेकर हुई सभा में नारेबाजी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
गंगापुर सिटी में अमित शाह बोले-घर में कोई लाल डायरी मत रखना गहलोत नाराज हो जाएंगे, ईआरसीपी को लेकर हुई सभा में नारेबाजी

JAIPUR. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर तंज सकते हुए निशाना साधा और कहा कि घर में कोई लाल रंग की डायरी मत रखना वरना गहलोत नाराज हो जाएंगे। शाह ने शनिवार, 26 अगस्त को सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में सहकारी किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्हें पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के मुद्दे पर विरोध का सामना भी करना पड़ा।



शाह को करना पड़ा लोगों की नाराजगी का सामना



 इस किसान  सम्मेलन में अमित शाह को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के मुद्दे पर लोगों की नारेबाजी का सामना भी करना पड़ा। इस पर शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ लोगों को भेजा है उनके तरफ ध्यान मत दीजिए। हालांकि, इस नारेबाजी के चलते कुछ देर तक शाह अपनी बात नहीं कह पाए। शाह ने कहा कि मैं गहलोत साहब को कहने आया हूं, ये चंद लोग भेजकर नारे लगाने से कुछ नहीं होता है। जरा भी शर्म बची है तो लाल डायरी के मुद्दे पर इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में आइए और हो जाएं दो-दो हाथ।



ये भी पढ़ें...



राजस्थान कांग्रेस में टिकटों को लेकर हंगामे जारी, कोटा में हाथापाई की तौबत आई, उदयपुर में पर्यवेक्षकों की गाड़ी रोकी-नारेबाजी



गहलोत जी ने कुछ लोगों को नारेबाजी के लिए भेजा है



शाह का संबोधन शुरू होते ही कुछ लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी थी। इस दौरान उन्होंने सभी को टोकते हुए कहा कि अभी जो लोग नारे लगा रहे हैं, उन्होंने नारे लगाने की बजाय चंद्रयान को बढ़ाया होता और सहकारिता मंत्रालय बनाया होता तो ये नारे नहीं लगाने पड़ते। हालांकि,  इसके बाद भी नारेबाजी नहीं रुकी तो शाह बोले- गहलोत जी ने कुछ लोग भेजे हैं, जो पांच मिनट में कार्यक्रम कर चले जाएंगे।



लाल डायरी में काले कारनामें बंद हैं



अमित शााह ने गहलोत पर निशाना साधते हुए  कहा कि मैं पॉलिटिक्स नहीं करना चाहता था, लेकिन मुझे मजबूर कर दिया। शाह ने  लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि इस डायरी का रंग लाल है, लेकिन इसके अंदर करोड़ों रुपए के काले कारनामें बंद है। इसीलिए अशोक गहलोत इस लाल डायरी से डरते हैं। 



'खड़े होकर लोगों से राम-राम कीजिए'



अमित शाह ने चंद्रयान और सहकारिता मंत्रालय समेत मोदी सरकार की ओर से किसान हितों में किए गए कार्यों का जिक्र किया। कार्यक्रम में मौजूद टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, धौलपुर-करौली सांसद मनोज राजोरिया और राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा का जब वे परिचय करा रहे थे तो उन्होंने तीनों से कहा कि आप खड़े होकर लोगों को राम-राम कीजिए।



गहलोत का बिजली खरीदी में इंटरेस्ट 



राजस्थान में बिजली संकट का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि मैं जब आ रहा था तो एक किसान ने कहा कि हमारे यहां बिजली नहीं आती है और दूसरी ओर बिजली खरीद में धांधली होती है। उन्होंने कहा कि गहलोत साहब को बिजली खरीदी में अधिक इंटरेस्ट है। शाह ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने की बात पर जोर देते हुए कहा, राजस्थान लोकसभा की सभी सीटें बीजेपी की झोली में डाल देना।

इससे पहले सम्मेलन में सहकार समितियों को लेकर लिखी किताब का विमोचन गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। 



ईआरसीपी पर पूर्वी राजस्थान में गिर रहे हैं बीजेपी के नेता



पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के मुद्दे पर बीजेपी के नेताओं को पूर्वी राजस्थान में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन पूर्वी राजस्थान के दौरे पर आए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को कई जगह लोगों ने काले झंडे दिखाए गए। जहां गंगापुर सिटी में भी शेखावत का विरोध हुआ था और आज अमित शाह को भी विरोध का सामना करना पड़ा।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Ashok Gehlot अशोक गहलोत Lal Diary लाल डायरी Amit Shah meeting in Gangapur City Cooperative Farmers Conference गंगापुर सिटी में अमित शाह की सभा सहकारी किसान सम्मेलन