इंदौर में आज रहेंगे अमित शाह, दोपहर 2 से 8.30 के बीच एयरपोर्ट, मरीमाता से विजय नगर तरफ जाने से बचें, ट्रैफिक में बदलाव

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में आज रहेंगे अमित शाह, दोपहर 2 से 8.30 के बीच एयरपोर्ट, मरीमाता से विजय नगर तरफ जाने से बचें, ट्रैफिक में बदलाव

INDORE. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार (30 जुलाई) को इंदौर आ रहे हैं। उनके टूर को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है। शाह एयरपोर्ट से एरोड्रम रोड होते हुए वीआईपी रूट से परदेशीपुरा आएंगे। इस दौरान आप परेशानी से बचना चाहते हैं तो दोपहर 2 से रात साढ़े 8 बजे तक एरोड्रम रोड, किला मैदान, मरीमाता चौराहा, भंडारी ब्रिज, राजकुमार ब्रिज, परदेशीपुरा से बापट चौराहा और विजय नगर तक जाने से बचें। वरना आपको इस रूट पर कहीं भी रोका जा सकता है।



ये भी पढ़ें...



ISRO की एक और बड़ी सफलता, लॉन्च किए सिंगापुर के 7 सैटेलाइट, PSLV-C56 रॉकेट से की गई लॉन्चिंग



अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम



निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार दोपहर 2.20 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वो मां कनकेश्वरी देवी मंदिर, आईटीआई के समीप पहुंचेंगे। दोपहर 2.30 बजे से बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यहां से निकलकर  शाह वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलिकॉप्टर के द्वारा शाम 4.10 बजे भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव के लिए रवाना होंगे। वहां वे दर्शन-पूजन करने के बाद शाम 5.15 बजे इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट से अमित शाह शाम 6.00 बजे होटल मैरियट पहुंचेंगे और बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे। अमित शाह रात्रि 8.30 बजे होटल से एयरपोर्ट जाएंगे और 8.35 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।



ये भी पढ़ें...



उर्फी जावेद ने अब घास और झाड़ियों से बनी ड्रेस पहनी, हुई ट्रोल, बोले-जिसे-जिसे सब्जी लेनी हैं यहां से ले लो सस्ती मिल जाएगी



यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था



बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन नंदानगर स्थित मां कनकेश्वरी देवी गरबा स्थल पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यकर्ता 1100 बसों और 500 चार पहिया से पहुंचेंगे। झाबुआ, आलीराजपुर, धार, सांवेर और विधानसभा क्षेत्र-1 से आने वाले वाहन आईएसबीटी में पार्क होंगे। बुरहानपुर, खंडवा, शिप्रा तरफ से आने वाले वाहन सिक्का स्कूल के सामने खाली मैदान में खड़े किए जाएंगे।



ये भी पढ़ें...



बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की नई टीम में राजस्थान से वही चेहरे, वही जिम्मेदारी; वसुंधरा, बंसल और अलका को फिर जगह



यह रहेगा बदला हुआ ट्रफिक प्लान



publive-image




  • उज्जैन से लवकुश चौराहा की ओर आने-जाने वाले भारी वाहन सांवेर से डायवर्ट होकर शिप्रा होकर इंदौर आएंगे। शहर से भारी वाहन भी शिप्रा होकर होकर उज्जैन आ-जा सकेंगे।


  • जिन वाहन चालकों को विजयनगर क्षेत्र से एयरपोर्ट तरफ जाना हो तो विजयनगर चौराहा, अग्रसेन चौराहा, कलेक्टर तिराहा, महू नाका से बड़ा गणपति होते हुए आ-जा सकेंगे।

  • सभी प्रकार के वाहन देवास नाका, विजयनगर से रसोमा चौराहा, एलआईजी, पलासिया चौराहा या पाटनीपुरा चौराहा, मालवा मिल चौराहा से रीगल तिराहा, नगर निगम, सुभाष चौक से मरीमाता चौराहा या राजबाड़ा की ओर आ-जा सकेंगे।

  • विजयनगर से रेडिसन चौराहा, रोबोट चौराहा, खजराना चौराहा, पीपल्याहाना चौराहा या रिंग रोड से वाहनों का आवागमन चालू रहेगा।


  • Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Amit Shah in Indore today there will be a change in traffic in Indore avoid going on these routes for six and a half hours in Indore अमित शाह आज इंदौर में इंदौर में ट्रैफिक में बदलाव रहेगा इंदौर में साढ़े छह घंटे इन रास्तों में जाने से बचें