PENDRA. छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई नदी नाले उफान पर हैं। जगह-जगह जलभराव की स्थिति है। बारिश के कारण कई जगहों पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेंड्रा जिले में तेज बारिश होने के चलते अगले दो दिन सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
बंद रहेंगे स्कूल और सभी आंगनबाड़ी केंद्र
जारी आदेश के मुताबिक 4-5 अगस्त को जिले के स्कूल और सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। कलेक्टर की अनुमति के बाद जिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी ने यह आदेश जारी किया गया है। इसके पहले गुरुवार को जिला कलेक्टर ने दो दिनों तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं जिले में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें..
उफान पर नदी नाले, टूटा स्कूलों का संपर्क
बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। उत्तर क्षेत्र सरगुजा के अलावा मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में नदी नाले पूरे उफान पर है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में जिले के स्कूलों का सम्पर्क भी रहवासी इलाकों से लगभग कट गया है। बच्चों को स्कूल जाने में हो रही असुविधा और संभावित खतरे को देखते हुये जिला कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने आदेश जारी करते हुए जिले के सभी प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सरकारी स्कूलों को आगामी दो दिनों 4 अगस्त से 5 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है।