बाराबंकी में भाई ने की बहन की हत्या, कटा हुआ सिर लेकर थाने जाने के लिए निकला, जानिए क्या थी खौफनाक वारदात की बड़ी वजह ?

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
बाराबंकी में भाई ने की बहन की हत्या, कटा हुआ सिर लेकर थाने जाने के लिए निकला, जानिए क्या थी खौफनाक वारदात की बड़ी वजह ?

BARABANKI. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से रिश्तों के कत्ल की खौफनाक वारदात सामने आई है। बाराबंकी में शुक्रवार को  एक भाई ने धारदार हथियार से अपनी सगी बहन की गर्दन काटकर हत्या कर दी और कटा हुआ सिर को बालों से पकड़कर पुलिस चौकी जाने के लिए निकल पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और युवक को रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। हाथ में कटा हुआ स‍िर देखकर पुल‍िस वालों की भी रूह कांप गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी भाई अपनी बहन के प्रेम प्रसंग से बेहद नाराज चल रहा था। जिसको लेकर उसने वारदात को अंजाम दिया। 



बहन के प्रेम प्रसंग से खफा था भाई रियाज  



ऑनर किलिंग की यह सनसनीखेज वारदात फतेहपुर कोतवाली के मिठवारा गांव में हुई। इस गांव के रहने वाले रियाज ने अपनी 18 साल की बहन आसिफा पर धारदार हथियार (बांका) से ताबड़तोड़ वार करके सिर धड़ से अलग कर दिया। भाई ने बहन पर उस समय हमला किया जब वह घर से कुछ दूर हाता पर कपड़े धो रही थी। इसके बाद रियाज एक हाथ में बहन का सिर और दूसरे हाथ में बांका लेकर पुलिस चौकी की ओर जाने लगा। रास्ते पर यह मंजर देख कर लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को रास्ते में ही गिरफ्तार कर सिर व हत्या में इस्तेमाल बांका कब्जे में ले लिया। 



क्या है पूरा मामला



बताया जा रहा है कि आसिफा का गांव के ही चांद बाबू से प्रेम प्रसंग चल रहा था और 25 मई 2023 को वह प्रेमी के साथ भाग गई थी। आसिफा के पिता अब्दुल रसीद ने चांद बाबू, उसके भाई सोनू, जान मोहम्मद व सिराज समेत अन्य पर अपहरण का केस दर्ज कराया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आसिफा को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था और आरोपी चांद बाबू को जेल भेजा था। जिसके बाद से आसिफा नाराज चल रही थी, आसिफा घरवालों को अपने प्रेमी चांद बाबू के साथ जाने की धमकी देते रहती थी। जिसके बाद से ही भाई रियाज बौखलाया हुआ था और मौका देखकर उसने शुक्रवार को धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। पड़ोसियों के मुताबिक शुक्रवार सुबह रियाज का अपनी बहन आशिफा से विवाद हुआ और वह घर से बाहर चला गया था। 



खौफनाक मंजर देखकर सहमे लोग 



बहन का सिर काटकर भाई रियाज पुलिस के पास जाने के लिए निकला गया। गांव के रास्ते पर यह दिल दहलाने वाली मंजर को जिसने भी देखा, वह सहम गया। कई लोगों ने युवक का वीडियो भी बनाया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रियाज  को गिरफ्तार कर लिया। हाथ में कटा हुआ स‍िर देखकर वहां मौजूद पुल‍िस वालों की भी रूह कांप गई। किसी की उससे बोलने की हिम्मत नहीं हुई।



आरोपी भाई गिरफ्तार, हत्या का केस दर्ज



बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि समाज में बदनामी के डर से भाई ने ऑनर किलिंग की वारदात करते हुए बहन की नृशंस हत्या की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका के पिता अब्दुल रसीद ने अपने पुत्र रियाज पर हत्या का मुकदमा कराया है। मामले की तफ्तीश जारी है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।


Sensational incident in Barabanki brother killed sister brother came out with sister severed head Barabanki Honor Killing Barabanki News बाराबंकी में सनसनीखेज वारदात भाई ने की बहन की हत्या बहन का कटा हुआ सिर लेकर निकला भाई बाराबंकी ऑनर किलिंग बाराबंकी न्यूज