देवास में छेड़छाड़-मारपीट की घटना से गुस्साए हिंदुवादी संगठनों ने किया चक्काजाम, शहर काजी पर सख्त कार्रवाई की मांग

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
देवास में छेड़छाड़-मारपीट की घटना से गुस्साए हिंदुवादी संगठनों ने किया चक्काजाम, शहर काजी पर सख्त कार्रवाई की मांग

DEWAS. देवास में सिल्वर पार्क कॉलोनी में एक युवती से शोहदों ने चेहरा दिखाने की फब्ती कसते हुए छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। वहीं दूसरी ओर हिंदुवादी संगठनों ने थाने का घेराव करते हुए दूसरे पक्ष पर भी कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने शहर काजी समेत 2 अन्य लोगों पर केस दर्ज कर लिया। हिंदुवादी संगठन धारा बढ़ाने की मांग पर अड़ गए। आरोप है कि शहर काजी ने कुछ लोगों पर पिस्टल से फायर किया था। जिस पर संगठन 307 की धारा लगाने की मांग पर अड़े रहे और रसूलपुर बायपास पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारी हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे। 



ये खबर भी पढ़ें...



MP सरकार के इस आदेश से आपको मिलेगी बड़ी राहत, 69.86 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल की वसूली केंसिल



समझाइश और आश्वासन के बाद खुला जाम



पुलिस प्रदर्शनकारियों को काफी देर तक समझाइश देती रहे। जाम के चलते बायपास के दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। पुलिस के आला अधिकारियों ने संगठन कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर जाम खुल पाया। इधर मौका देखकर विधायक गायत्री राजे पवार ने भी इस मसले पर एसपी संपत उपाध्याय से चर्चा की। इस घटना के खिलाफ सोशल मीडिया पर देवास बंद की चर्चा भी चलती रही। 



ये खबर भी पढ़ें...



गुना में सेक्स रैकेट चला कर ब्लैकमेलिंग करने वाली गैंग को पुलिस ने दबोचा, कपड़ा व्यापारी की शिकायत पर हुआ खुलासा



यह था मामला



औद्योगिक थाना इलाके के सिल्वर कॉलोनी में एक युवती को शोहदों ने चेहरा दिखाने का कमेंट कर दिया था। सूचना पर शहर काजी मौके पर पहुंचे तो युवकों ने उनके साथ बदसलूकी की और धमकियां भी दीं। मौके पर भीड़ जमा होने लगी तो युवक मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद बड़ी तादाद में लोग थाने में जमा हो गए। शिकायत पर 8 आरोपियों पर धारा 354, 509 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया। दूसरी ओर जिन युवकों से भीड़ ने बेवजह पिटाई की, उनकी तरफ से की गई शिकायत पर बाद में शहर काजी समेत 2 अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई। 



ये खबर भी पढ़ें...



कार और डंपर की टक्कर में गई 2 सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल की जान, दो आरक्षक को घायल हालत में भेजा अस्पताल


शहर क़ाज़ी पर FIR छेड़छाड़-मारपीट की घटना रसूलपुर बाईपास हिंदुवादी संगठनों ने किया चक्काजाम FIR on city Qazi incident of molestation Rasulpur bypass Hinduist organizations staged a chakkajam
Advertisment