DEWAS. देवास में सिल्वर पार्क कॉलोनी में एक युवती से शोहदों ने चेहरा दिखाने की फब्ती कसते हुए छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। वहीं दूसरी ओर हिंदुवादी संगठनों ने थाने का घेराव करते हुए दूसरे पक्ष पर भी कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने शहर काजी समेत 2 अन्य लोगों पर केस दर्ज कर लिया। हिंदुवादी संगठन धारा बढ़ाने की मांग पर अड़ गए। आरोप है कि शहर काजी ने कुछ लोगों पर पिस्टल से फायर किया था। जिस पर संगठन 307 की धारा लगाने की मांग पर अड़े रहे और रसूलपुर बायपास पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारी हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे।
ये खबर भी पढ़ें...
समझाइश और आश्वासन के बाद खुला जाम
पुलिस प्रदर्शनकारियों को काफी देर तक समझाइश देती रहे। जाम के चलते बायपास के दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। पुलिस के आला अधिकारियों ने संगठन कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर जाम खुल पाया। इधर मौका देखकर विधायक गायत्री राजे पवार ने भी इस मसले पर एसपी संपत उपाध्याय से चर्चा की। इस घटना के खिलाफ सोशल मीडिया पर देवास बंद की चर्चा भी चलती रही।
ये खबर भी पढ़ें...
यह था मामला
औद्योगिक थाना इलाके के सिल्वर कॉलोनी में एक युवती को शोहदों ने चेहरा दिखाने का कमेंट कर दिया था। सूचना पर शहर काजी मौके पर पहुंचे तो युवकों ने उनके साथ बदसलूकी की और धमकियां भी दीं। मौके पर भीड़ जमा होने लगी तो युवक मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद बड़ी तादाद में लोग थाने में जमा हो गए। शिकायत पर 8 आरोपियों पर धारा 354, 509 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया। दूसरी ओर जिन युवकों से भीड़ ने बेवजह पिटाई की, उनकी तरफ से की गई शिकायत पर बाद में शहर काजी समेत 2 अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई।
ये खबर भी पढ़ें...