पंजाब में पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ाने पर अनिल विज ने कसा तंज, बोले- झूठे वादे कर सत्ता में आई आप, अब पूरे करने मुश्किल हो रहे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पंजाब में पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ाने पर अनिल विज ने कसा तंज, बोले- झूठे वादे कर सत्ता में आई आप, अब पूरे करने मुश्किल हो रहे

PUNJAB. हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार झूठे वायदे करके सत्ता में आई। अब वो वायदे पूरे करने मुश्किल हो रहे हैं, इसलिए लोगों की जेब से ये किसी ने किसी बहाने पैसे निकलवा रहे हैं।



2024 में बीजेपी की जीत का दावा



पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग करने के सवाल पर विज ने कहा कि ऐसे पदों पर रहकर शब्दावली का सही प्रयोग करना चाहिए और 2024 में निश्चित तौर पर बीजेपी ही जीतेगी।



'जितनी तरक्की पीएम मोदी के समय हुई उतनी कभी नहीं हुई'



हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कहा कि देश ने जितनी तरक्की पीएम नरेंद्र मोदी के समय में हुई है, उतनी तरक्की कभी नहीं हुई। देश का सम्मान जितना मोदी राज में हुआ है उतना कभी नहीं हुआ, लेकिन केजरीवाल को यह नजर नहीं आता,क्योंकि AAP का जन्म झूठ से हुआ है।



झूठ से हुआ आम आदमी पार्टी का जन्म



अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था, उस आंदोलन की आड़ में आम आदमी पार्टी बनाई थी। जिस पार्टी का जन्म झूठ से हुआ उससे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। गौरतलब है कि केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर विकास कार्य रोकने के आरोप लगाए थे।



केजरीवाल के बयान पर विज की चुटकी



गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि क्या उनके बाकी मंत्री भी सतेंद्र जैन और सिसोदिया जैसे हैं। ऐसा कहकर केजरीवाल ये बताना चाह रहे है कि उनकी सारी सेना ही ऐसी है। विज ने कहा कि सतेंद्र जैन और सिसोदिया को जेल में उनके कर्मों और कोर्ट ने किया है। गौरतलब है कि केजरीवाल ने एक बयान में कहा था कि बेशक सतेंद्र जैन और सिसोदिया को जेल में डाल दिया हो, लेकिन उनके पास काम करने वाले 100 सिसोदिया और 100 जैन हैं।


Aam Aadmi Party taunt Minister Anil Vij taunt VAT on petrol-diesel increased in Punjab Petrol-diesel rates increased in Punjab आम आदमी पार्टी पर तंज मंत्री अनिल विज का तंज पंजाब में पेट्रोल-डीजल का वैट बढ़ा पंजाब में पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़े