अंजू ने पाकिस्तान से अपने पिता संग किया चैट, बोली- सब अफवाह है, बेटी का भी जाना हाल, बेटी से बात करने बेचैन अंजू

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
अंजू ने पाकिस्तान से अपने पिता संग किया चैट, बोली- सब अफवाह है, बेटी का भी जाना हाल, बेटी से बात करने बेचैन अंजू

Gwalior. राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान जा पहुंची अंजू ने लंबे समय बाद अपने पिता से वॉट्सअप चैट किया। पिता गया प्रसाद थॉमस ने अंजू को वॉइस मैसेज भेजा था कि अंजू तुझसे बात करनी है, आखिरी बार । इस पर अंजू ने रोता हुआ इमोजी भेजा। फिर अंजू लिखती है कि सॉरी पापा, अगली लाइन में अंजू लिखती है- पापा ऐसा कुछ नहीं है सब अफवाह है। फिर अगली लाइन में वह बेटी के बारे में पूछती है- मेरी एंजिल कैसी है। उसे समझा दो मां उसे बहुत प्यार करती है, मैं उसकी दुश्मन नहीं हूं। यह पूरा वॉट्सअप चैट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 



इस्लाम कबूल कर की शादी




दरअसल पाकिस्तान सोशल मीडिया में अंजू का निकाहनामा वायरल हो रहा है। जिसके मुताबिक उसने दीरबाला के डिस्ट्रिक कोर्ट में इस्लाम कबूला। फिर नसरुल्लाह से निकाह भी किया है। निकाहनामे में यह बात भी लिखी है कि अंजू अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म कबूल कर रही है। अंजू अब फातिमा बन चुकी है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जयपुर में पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने लाहौर जा रही नाबालिग पकड़ी गई, बॉयफ्रेंड द्वारा ब्रेनवॉश किए जाने की आशंका



  • 20 अगस्त को होनी है वापसी




    अंजू 30 दिन के वीजा पर पाकिस्तान गई है वह 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंच गई थी। अब उसे 20 अगस्त को भारत लौटना होगा। उसके भारत लौटने पर सुरक्षा एजेंसियां उसे लंबी पूछताछ करेंगी। इसके बाद ही वह अपने घरवालों से मिल पाएगी। इधर उसके पिता गयाप्रसाद थॉमस कह चुके हैं कि वह भारत आ भी जाए तो मेरे घर बिल्कुल न आए। मेरे लिए वह मर चुकी है। उससे आखिरी बार बात करके यही पूछना था कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया। 



    गांव वाले बोले घुसने नहीं देंगे




    इधर अंजू के गांव बौना निवासी सतेंद्र कहते हैं कि अंजू ने बहुत गलत किया है। पूरे गांव की बदनामी हुई है। इसलिए गांव में अब अंजू के लिए कोई जगह नहीं है, उसे यहां नहीं रहने दिया जाएगा। सरपंच के भाई रवि का भी कहना है कि अंजू को गांव में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। उसके मां-बाप ने कोशिश की तो उनका भी हुक्का-पानी बंद कर देंगे। 


    Anju Pakistani chatted with father daughter's condition told Nikah a rumor अंजू पाकिस्तानी पिता से किया चैट बेटी का जाना हाल निकाह को बताया अफवाह