ग्वालियर में अंजू के पिता टेंशन में, कहा- वह शुरु से सनकी स्वभाव की, उसने हमारी बेइज्जती करवा दी, किसी से नजरें नहीं मिला पा रहा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में अंजू के पिता टेंशन में, कहा- वह शुरु से सनकी स्वभाव की, उसने हमारी बेइज्जती करवा दी, किसी से नजरें नहीं मिला पा रहा

GWALIOR. पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा हैदर के बाद भारत से पाक पहुंची अंजू सुर्खियों में है। आए दिन उसके साथ नए किस्से जुड़ रहे हैं। मंगलवार (25 जुलाई) की शाम करीब चार बजे खबर वायरल हुई कि अंजू ने अपने पाक प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है और अब अंजू फातिमा बन गई है। 35 वर्षीय अंजू की इन पागलप्रेमी जैसी हरकतों से उसके पिता काफी टेंशन में हैं। ग्वालियर के रहने वाले अंजू के पिता गया प्रसाद का कहना है कि उसने हमारी बेइज्जती करवा दी है। वह शुरू से ही सनकी स्वभाव की है। उससे हमारा कभी वास्ता नहीं रहा। जब से उसके पाक जाने की खबरें आईं हैं लोग मेरे घर की ओर ही देख रहे हैं। उसके इस कृत्य ने हमें बहुत दुख पहुंचाया है।  





'बचपन में नाना-नानी के यहां पली बढ़ी'





अंजू के पिता गया प्रसाद ग्वालियर के टेकनपुर के पास बौना गांव में रहते हैं। पांच बेटियों और एक बेटे में अंजू सबसे बड़ी है। अंजू का बचपन उसके नाना-नानी के पास जालौन (माधौगढ़) में बीता है। अंजू का जन्म 25 दिसंबर 1988 को ग्वालियर में हुआ था। 2007 में उसकी शादी राजस्थान के भिवाड़ी में अरविंद कुमार से हुई। अरविंद ईसाई है। दोनों की 13 साल की बेटी और 5 साल का बेटा भी है। गया प्रसाद ने भी कई साल पहले ईसाई धर्म अपना लिया था, लेकिन वर्तमान में वे हिंदू हैं।





'बेटी लौटे या ना लौटे, फर्क नहीं पड़ता'





अंजू के कदम से दुखी गया प्रसाद ने कहा कि बेटी लौटे या ना लौटे, फर्क नहीं पड़ता। उसने बेइज्जती करवा दी। किसी से नजरें नहीं मिला पा रहा हूं। पिता के मुताबिक अंजू शुरू से ही सनकी स्वभाव की है। वह उत्तर प्रदेश के जालौन स्थित माधौगढ़ में नाना-नानी के साथ रहती थी। 2007 में उसकी शादी राजस्थान के भिवाड़ी में अरविंद कुमार से हुई। 





तीन साल से पाक जाने की तैयारी कर रही थी





गया प्रसाद ने बताया कि अंजू किसी सोशल मीडिया फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई है। इसके बाद बेटे को कॉल किया। बेटे ने अंजू को फोन लगाया, तो उससे बात हुई। उसने कहा कि वह ठीक है। जैसे गई थी, वैसे ही आ जाएगी। उसने ना तो कानून तोड़ा है और ना ही कोई नियम। अंजू पढ़ाई में ज्यादा अच्छी नहीं थी। बमुश्किल 10वीं पास कर सकी। शादी के बाद दोपहिया वाहन कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करती थी। अंजू पिछले तीन साल से पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रही थी। उसके दस्तावेज में जालौन माधौगढ़ का पता दर्ज है। उसने जालौन से पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था।’





अंजू का परिवार भिवाड़ी में रहता है





पहले अंजू परिवार के साथ भिवाड़ी के UIT सेक्टर-7 में रहती थी। कुछ समय यहां के H टॉवर में फ्लैट नंबर 704 में किराए पर रही। साल 2020 में यहीं से पासपोर्ट भी बनवाया। पासपोर्ट बनवाने के बाद वीजा नहीं मिल पा रहा था। किसी न किसी कारण से निरस्त हो जाता था। इस बार 21 जून को वीजा के लिए आवेदन किया। पाकिस्तान जाने से पहले वह आई टॉवर में 903 फ्लैट में रह रही थी। अंजू टू व्हीलर कंपनी में काम करती है। पति इंडो कंपनी में काम करते हैं।



Anju married Nasrullah अंजू ने नसरुल्लाह से किया निकाह ग्वालियर समाचार पिता गया प्रसाद ने कहा अंजू सनकी पाक पहुंची अंजू का पिता दुखी मध्यप्रदेश न्यूज father Gaya Prasad said Anju freak Anju's father reached Pak sad Gwalior News Madhya Pradesh News