INDORE. मप्र के सबसे बड़े शहर इंदौर में जमकर गुंडागर्दी जारी है। हालात इतने बदतर हो गए हैं कि एक पुराने जनसंघी को अपना मकान बेचने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। मामला, इंदौर विधानसभा-2 का है। यहां एक पुराने जनसंघी ने अपने मकान पर फॉर सेल का एक बोर्ड लटका रखा है जिस पर लिखा है- 'भारतीय जनता पार्टी द्वारा पोषित गुंडों द्वारा परेशान होकर- यह मकान बेचना है।' यहां बता दें, विधानसभा-2 से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला हैं। वे यहां पिछले तीन बार से विधायक हैं। इनसे पहले यहां से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय विधायक रहे हैं। अब यह बोर्ड जबर्दस्त सुर्खियों में है और इससे अब सियासी पारा चढ़ने लगा है।
क्लर्क कॉलोनी में लगा यह बोर्ड चर्चाओं में
इंदौर की क्लर्क कॉलोनी में मकान बेचने का यह बोर्ड लगा है, जो खासी चर्चाओं में आ गया है। बोर्ड पर बीजेपी के गुंडों की वजह बता कर मकान बेचने का जिक्र किया गया है। मकान मालिक ने बोर्ड पर पूरी सूचना लिखने के साथ उसकी वजह भी बताई है। साथ ही बोर्ड पर सबसे नीचे की ओर लिखा में पुराने जनसंघी। साथ में दो मोबाइल नंबर भी दर्शाए गए हैं।
गुंडों से परेशान हो कर लगाया बोर्ड, पुलिस में सुनवाई नहीं
मकान बेचने के लिए दिए गए इन नंबरों पर द सूत्र ने कॉल किया तो परिजन ने बताया कि यह मकान अजय मिश्रा का है और गुंडों ने इन्हें पीटा है और चाकू मारा है। परदेशीपुरा पुलिस थाने में शिकायत भी की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए परेशान होकर यह बोर्ड लगाया है।
गुंडे पिस्टल लेकर आए थे, मारा भी- मिश्रा
जनसंघ से जुड़े इंदौर के नेता अजय उर्फ मुनमुन मिश्रा पर गुरुवार दोपहर पड़ोसी सुशील यादव और चीकू यादव ने हमला किया। मिश्रा ने गोली चलाने का आरोप भी लगाया है। इस घटना के बाद गुंडों से परेशान होकर उन्होंने अपना मकान बेचने का बोर्ड लगा दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुशील के साथ उसका भाई सुधीर, भतीजा चीकू यादव सहित कई गुंडे थे। उनके हाथ में पिस्टल और रिवॉल्वर भी थी। मिश्रा और उनकी मां पुष्पा के साथ भी धक्का-मुक्की की गई है।
पुलिस ने कहा दोनों का पुराना विवाद
वहीं परदेशीपुरा पुलिस ने दोनों ही पक्ष पर मामला दर्ज कर लिया है और दोनों ही दोनों ही पक्ष बीजेपी से जुड़े हुए हैं। टीआई पंकज द्विवेदी ने बताया कि मिश्रा और यादव में पुराना झगड़ा है। पहले दीवार में कील ठोकने पर भी विवाद हुआ था।
ये खबर भी पढ़िए..
चीकू यादव के फोटो विधायक मेंदोला के साथ
आरोपी चीकू यादव के क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला के साथ कई फोटो हैं। कुछ फोटो आईडीए उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला के साथ हैं। वहीं पुलिसकर्मियों के साथ भी उसने अपने फोटो सोशल मीडिया पर डाले हुए हैं। खुद मिश्रा भी बीजेपी नेता हैं और उनके भी कई बीजेपी नेताओं के साथ फोटो हैं, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इसी विधानसभा से विधायक रह चुके कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हैं।