BHOPAL. मध्यप्रदेश में सरकारी ठेकों में 50 फीसदी कमीशन का मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया है। इस बार इस बाबत बुरहानपुर के समाजसेवी बालचंद्र शिंदे ने मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ को चिट्ठी लिखी है। दूसरी ओर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर पर इस पत्र की कॉपी पोस्ट कर दी है। ट्वीट में कांग्रेस की ओर से लिखा गया है कि ग्वालियर, सागर, निवाड़ी और रीवा के बाद अब बुरहानपुर से भी पत्र वायरल हुआ है। शिवराज मतलब मिस्टर फिफ्टी परसेंट।
पहले फर्जी दिया था करार
इससे पहले वायरल हुए पत्रों को बीजेपी ने फर्जी करार दिया था और कांग्रेस नेताओं पर विभिन्न जिलों में एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं कांग्रेस इन पत्रों को सच्चा करार देकर सरकार पर आरोप मढ़ती चली आ रही है। इस नए लेटर के बाद कांग्रेस एक बार फिर हमलावर मोड में आ सकती है।
— MP Congress (@INCMP) August 25, 2023