छत्तीसगढ़ HC में ED की एक और याचिका, अब कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में भूपेश सरकार के खिलाफ CBI जांच की मांग

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ HC में ED की एक और याचिका, अब कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में भूपेश सरकार के खिलाफ CBI जांच की मांग










Bilaspur. हाईकोर्ट में ईडी की ओर से एक याचिका पेश कर राज्य की भूपेश सरकार के खिलाफ सीबीआई जाँच की माँग की गई है। ईडी ने इस बार कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले को आधार बनाकर सीबीआई जाँच की माँग की है। इसके पहले ईडी शराब घोटाला मामले में याचिका पेश कर राज्य सरकार के खिलाफ सीबीआई जाँच की माँग कर चुकी है।




क्या कहा है याचिका में



ईडी के विशेष लोक अभियोजक डॉ सौरभ कुमार पांडेय ने द सूत्र को बताया है कि, ईडी की यह याचिका कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले पर आधारित है। विशेष लोक अभियोजक डॉ सौरभ पांडेय ने बताया 



“जी हाँ, ईडी ने याचिका दायर की है, जिसमें राज्य सरकार के खिलाफ सीबीआई जाँच की माँग की गई है। यह याचिका कोयला घोटाला मामले में राज्य सरकार की भुमिका पर आधारित है।”




याचिका में क्या बिंदु हैं



ईडी की ओर से पेश याचिका में राज्य सरकार के खिलाफ सीबीआई जाँच की माँग की गई है। याचिका में यह बताया गया है कि, राज्य सरकार को ईडी ने इस घोटाले को लेकर कार्यवाही करने संबंधी पत्र लिखा लेकिन राज्य सरकार ने कोई विधिक कार्यवाही नहीं की। इस याचिका में ईडी की रैकी किए जाने का उल्लेख है।याचिका में उल्लेखित है कि, कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में केंद्रीय जेल में बंद आरोपियों को जिनमें सूर्यकांत तिवारी और सौम्या चौरसिया का विशेष तौर पर ज़िक्र है उन्हें विशेष सुविधा दी जाती है।




ईडी इसके पहले शराब घोटाला मामले में याचिका दायर कर चुकी है



ईडी की ओर से दायर इस याचिका के साथ अब ऐसी याचिकाओं की संख्या दो हो गई है जिसमें राज्य सरकार को सीधे आरोपी बताते हुए राज्य सरकार के खिलाफ सीबीआई जाँच की माँग की गई है। ईडी ने इसके पहले शराब घोटाला मामले में सीबीआई जाँच की माँग करते हुए याचिका दायर की है। कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में ईडी की दायर याचिका में हज़ार से उपर पन्ने हैं। इस याचिका में अन्य अभिलेखों के साथ साथ ईडी ने कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में पंजीबद्ध परिवाद की नक़ल भी पेश की है।


रायपुर न्यूज ईडी छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला ईडी ने छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट में एक और याचिका लगाई है Raipur News Saumya Chaursiya ED Coal Leavy Scam Another petition by ED in Chhattisgarh HC छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News सौम्या चौरसिया