RAIPUR. विष्णुदेव सरकार ने 7वीं कैबिनेट की बैठक में चुनावी वादों का सबसे अहम फैसला ले लिया है। चुनावी ऐलान में सबसे महत्वपूर्ण घोषणा महतारी वंदन योजना को विष्णु देव सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस योजना को लेकर लगातार विपक्ष हमलावर रहा है, साथ ही प्रदेश की महिलाओं को इसका बेसब्री से इंतजार था।
क्या है महतारी वंदन योजना ?
विष्णु देव सरकार की कैबिनेट ने फैसला लिया है कि राज्य की 21 वर्ष आयु और उससे अधिक आयु की सभी विवाहित महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए महतारी वंदन योजना के तहत दिए जाएंगे।
तेंदूपत्ता योजना को भी मंजूरी
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के साथ-साथ मोदी गारंटी का एक और वादा विष्णु देव सरकार ने पूरा कर दिया है। इसमें तेंदूपत्ता संग्राहकों को योजना के तहत तेंदूपत्ता पर 5500 रुपए प्रति मानक बोरा और बोनस 4500 हर साल दिया जाएगा। विष्णु कैबिनेट ने इसे भी मंजूरी दे दी है।