DHAMTARI/RAIGARH. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का खुमार भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों पर चढ़ गया है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे दावेदारों की धड़कने भी तेज होने लगी हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दावेदारों से ब्लॉक अध्यक्षों के पास आदेवन फार्म जमा करने की तारीख 22 अगस्त तक तय की है। इसी कड़ी में मंगलवार, 22 अगस्त को धमतरी विधानसभा में दिग्गज कांग्रेस नेता समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए अब तक दावा पेश करते हुए अपनी दावेदारी फार्म जमा कर चुके हैं।
धमतरी विधानसभा के लिए इन्होंने की दावेदारी
यहां बता दें, धमतरी विधानसभा से कांग्रेस के दिग्गज और दो बार के विधायक गुरूमुख सिंह होरा, नगर निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन, कांग्रेस नेता पंकज महावर, दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू, दिव्यांगजन सहलकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर और कांग्रेस नेता आनंद पवार ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की है।
रायगढ़ सीट से ये नाम आए सामने
रायगढ़ विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस का विधायक काबिज होने के बाद भी दावेदारों का तांता लगा हुआ है। इस सीट पर अब तक 20 से अधिक दावेदार दावेदारी कर चुके हैं। दावेदारों में सभापति जयंत ठेठवार, अनिल अग्रवाल, जेठूराम मनहर, संतोष राय, शंकरलाल अग्रवाल, डा राजू अग्रवाल, अरुण गुप्ता, हरेराम तिवारी, बलबीर शर्मा, अशरफ खान जैसे नाम शामिल हैं।
बीजेपी जैसी कांग्रेस में भी हालत
खास बात ये है कि कुछ दिनों पहले तक कांग्रेस, बीजेपी में अधिक दावेदार होने पर तंज कस रही थी। अब जबकि कांग्रेस में खुद दावेदार बढ़ने लगे हैं। बीजेपी चुटकी ले रही है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस खेमे में टिकट को लेकर जिस तरह से खींचतान मची हुई है। उससे पार्टी में जूतमपैजार होना तय है। खुद कांग्रेस के कार्यकर्ता ही अपने विधायक से संतुष्ट नहीं है। जिसके चलते टिकट के लिए दावेदार लगातार बढ़ रहे हैं।
कांग्रेस में टिकट को लेकर घमासान
इधर, खुद दावेदार भी दबी जुबां से ये कह रहे हैं कि कांग्रेस को इस बात का मनन करने की जरूरत है कि स्थानीय विधायक होने के बाद भी कांग्रेस में इतनी अधिक संख्या में दावेदार क्यों आ रहे हैं। जिला बीजेपी उपाध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा कि बीजेपी ने रायगढ़ को लेकर पहले ही ये कह दिया था कि रायगढ़ विधायक की निष्क्रियता के बदौलत वे चुनाव जीतेंगे, अब खुद कांग्रेस में 20 से अधिक दावेदारों ने दावेदारी कर ये कहा है कि प्रकाश नायक निष्क्रिय हैं, इसलिए उनको टिकट दी जानी चाहिए। कुल मिलाकर स्थिति ये है कि कांग्रेस में अंदरुनी घमासान मचा है और बीजेपी उत्साहित है।
कांग्रेस के पक्ष में माहौल, इसलिए दावेदार ज्यादा
इधर, मामले में कांग्रेस संगठन इस बात से इत्तेफाक नहीं रखता है। कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहौल है, लिहाजा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगता है कि उन्हें टिकट मिलेगी तो जीत अवश्य होगी। ऐसे में टिकट मांगने वालों की संख्या बढ़ी है। सभी दावेदारों ने ये भी संकल्प लिया है कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिलता है तो वे मिलकर कांग्रेस के लिए काम करेंगे। बीजेपी को तंज कसने के पहले खुद के गिरेबां में झांकने की जरूरत है कि किस तरह पार्टी टुकड़ों में बंटी हुई है।
मनेन्द्रगढ़ से विधायक जायसवाल की भी दावेदार
इधर, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में भी कांग्रेस से दावेदार सामने आ रहे हैं, जिन्होंने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को अपना आवेदन दिया है। दावेदारों में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के वर्तमान विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने भी अपनी दावेदारी की है। उनका कहना है कि अच्छी बात है ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के पास आवेदन आ रहे हैं टिकट किसको मिलेगी यह पार्टी को तय करना है।
ब्लॉक अध्यक्ष दावेदारों के आवेदन जिलाध्यक्ष को सौंपेंगे
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी से जितने भी दावेदार हैं वे 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों के पास आवेदन जमा करेंगे। जिसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष दावेदारों से मिले आवेदन को जिलाध्यक्ष को सौपेंगे, जिसे जिलाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास भेजेंगे। जिस पर मंथन के बाद और जिसका पलड़ा ज्यादा भारी होगा उसे ही आलाकमान अपना प्रत्याशी बनाएगा।