/sootr/media/post_banners/50b3a048eefe8798a09bf8d9baf61bc2a2a317a10698dbfb699d20d253fc01db.jpeg)
KOTA. कोटा के गवर्मेंट आर्ट्स कॉलेज में स्टूडेंट्स ने सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कॉलेज स्टूडेंट्स ने गेट बंद कर नारेबाजी की और प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। छात्र-छात्राओं की 2800 सीटों के आवेदन पर केवल 2200 सीटों की लिस्ट जारी की गई।
गवर्मेंट कॉलेज ने 600 सीटों पर उठाए सवाल
कोटा के इस गवर्मेंट कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर अन्य 600 सीटों पर सवाल उठाए हैं। दरअसल, छात्रों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 2800 सीटों के लिए आवेदन किया था, लेकिन केवल 2200 सीटों के लिए ही लिस्ट जारी की गई। छात्र-छात्राओं को इस दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्टूडेंट्स दूर रहते हैं, जिन्होंने इतने दूर आकर आवेदन किए।
प्रशासन ने दिया आश्वासन
इन सीटों को लेकर कॉलेज प्रशासन जबाव देने से बच रहा है। हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि वह दूसरी लिस्ट निकालेंगे। स्टूडेंट्स का कहना है कि अगर कॉलेज प्रशासन को 2200 सीट ही निकालनी थी तो हमसे फीस ही क्यों जमा करवाई। स्टूडेंट्स नेता फरदीन ने कहा कि हर साल 30 फीसदी सीटें बढ़ती हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्राचार्य इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं तो यह आंदोलन और तेजी से बढ़ने लगेगा।
कोटा में पहले भी हो चुके स्टूडेंट्स के आंदोलन
कोटा में इससे पहले भी इस प्रकार के आंदोलन किए जा चुके हैं। स्टूडेंट्स ने पहले भी कॉलेज प्रशासन और सरकार को शिकायतें दर्ज कराई थीं। जनवरी में जेडीबी कॉलेज की छात्राओं ने कड़ी ठंड में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया था। छात्राओं की मांग थी कि जेडीबी आर्ट्स में संगीत विषय में पीजी की 60 सीटें थीं, जिन्हें सरकारी नौकरी मे अमान्य माना गया था। और यहां से करीब दो हजार छात्राएं पीजी कर चुकी है. लेकिन उन्हें सरकारी नौकरी में अमान्य घोषित किया जा रहा है.
कोटा पहले भी हो चुके स्टूडेंट्स के आंदोलन
कोटा में इससे पहले भी इस प्रकार के आंदोलन किए जा चुके हैं। स्टूडेंट्स ने पहले भी कॉलेज प्रशासन और सरकार को कई शिकायतें दर्ज कराईं थीं। जनवरी में जेडीबी कॉलेज की छात्राओं ने कड़ी ठंड में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया था। छात्राओं की मांग थी कि जेडीबी आर्ट्स में संगीत विषय में पीजी की 60 सीटें थीं, जिन्हें सरकारी नौकरी मे अमान्य माना गया था। और यहां से करीब दो हजार छात्राएं पीजी कर चुकी है. लेकिन उन्हें सरकारी नौकरी में अमान्य घोषित किया जा रहा है.
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us