कांग्रेस छोड़ चुके अरविंद नेताम बनाएंगे ''हमर राज पार्टी'', चुनाव आयोग को भेजा नाम, BSP और CPI से गठबंधन की तैयारी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कांग्रेस छोड़ चुके अरविंद नेताम बनाएंगे ''हमर राज पार्टी'',  चुनाव आयोग को भेजा नाम,  BSP और CPI से गठबंधन की तैयारी

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने के साथ अब नई पार्टी बनाने का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में कुछ दिन पहले कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम आदिवासी समाज के नेतृत्व में नई पार्टी बनाएंगे। इस घोषणा के बाद उन्होंने चुनाव आयोग को पार्टी का नाम भेजा है और अब चुनाव आयोग से सहमति मिलने का इंतजार है। अरविंद नेताम ने पार्टी का नाम हमर राज पार्टी बताया है।



कांग्रेस की नीतियों से परेशान होकर लिया फैसला



कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कांकेर में अरविंद नेताम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान नेताम ने बताया कि कांग्रेस सरकार की आदिवासी विरोधी नीति से परेशान होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है और अब आदिवासी समाज खुद राजनीतिक मैदान में अपने हक की लड़ाई लड़ने उतरेगा।



दूसरे समाज को भी मिलेगा मौका



मीडिया से चर्चा करते हुए अरविंद नेताम ने बताया कि आदिवासी वर्ग के लिए 29 सीट आरक्षित है। इन सभी में पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी। इसके साथ ही करीब 20 सीट ऐसी हैं, जहां आदिवासी वोटर 20 से 80 हजार तक हैं। ऐसे में यदि कोई दूसरा समाज आदिवासी समाज के साथ आकर चुनाव लड़ता है तो उनका साथ आदिवासी समाज देगा और पार्टी से उन्हें टिकट दिया जाएगा।



50 सीटों पर दावेदारी पेश कर सकते हैं नेताम



अरविंद नेताम ने बताया कि बसपा और सीपीआई से गठबंधन की बातचीत जारी है और लगभग तय है कि बसपा और सीपीआई के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। अरविंद नेताम ने यह भी खुलासा किया कि वो खुद चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे। सूत्रों के मुताबिक अरविंद नेताम की पार्टी छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में 50 सीट पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। साथ ही बसपा और सीपीआई से गठबंधन की बातचीत भी जारी होने की जानकारी अरविंद नेताम ने दी है।


हमर राज पार्टी Arvind Netam new party Arvind Netam party name Humar Raj Party Humar Raj Party Arvind Netam press confrence अरविंद नेताम की नई पार्टी अरविंद नेताम की पार्टी  हमर राज पार्टी अरविंद नेताम की प्रेस कॉन्फ्रेंस