RAIPUR. शराब घोटाला मामले में ईडी के द्वारा जारी समंस के बाद ईडी कार्यालय में अरविंद सिंह से पूछताछ और पीएमएलए एक्ट 50 के तहत स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के बाद अब से कुछ देर पहले गिरफ्तार कर लिया है। अरविंद सिंह को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। ईडी ने अब से कुछ देर पहले शराब ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
कौन है अरविंद सिंह?
ईडी ने छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर कार्रवाई शुरू की है। इसमें ईडी ने कोर्ट को ये बताया है कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा संचालित शराब दुकानों में नकली होलोग्राम वाली शराब बेची गई, जिसका कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं किया जाता था। राज्य सरकार को 2 हजार करोड़ का नुकसान हुआ। ईडी के रिमांड पत्र के अनुसार इस घोटाले का किंगपिन अनवर ढेबर था, लेकिन उसे समर्थन और ताकत राज्य के सर्वोच्च पॉलिटिकल बॉस से मिलती थी। अरविंद सिंह शराब ट्रांसपोर्टर है और ईडी ने उसे कई बार समन जारी किया था। ईडी उसे तब अपने साथ लेकर आई जबकि वह अपने पारिवारिक शोक में शामिल होने भिलाई पहुँचा था।अरविंद शराब ट्रांसपोटर है। ईडी उसे तब अपने साथ लेकर आई जबकि वह अपने पारिवारिक शोक में शामिल होने भिलाई पहुंचा था।
ये खबर भी पढ़िए...
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर पर वापस लिया है आवेदन
अरविंद सिंह उन 7 व्यक्तियों में शामिल हैं जिनकी याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। इस याचिका में पीएमएलए की धारा 50 को चुनौती दी गई है। इस याचिका के साथ ईडी की संभावित कार्रवाई से बचने आवेदन दिया गया था जिसमें अंतरिम राहत की याचना थी। शीर्ष अदालत ने इन याचिकाओं और आवेदनों पर खिन्नता जाहिर की थी और गहरी अप्रसन्नता जताई थी। जिसके बाद आवेदन वापस ले लिए गए, हालाँकि याचिका लंबित है।