रतलाम में पोस्टेड रेलवे के जेई का कार में शव मिला, चार गोलियां मारीं, एक गोली शरीर को पार कर निकली

author-image
The Sootr
New Update
रतलाम में पोस्टेड रेलवे के जेई का कार में  शव मिला, चार गोलियां मारीं, एक गोली शरीर को पार कर निकली

भोपाल. रतलाम रेलवे डिवीजन हेडक्वार्टर में तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) का शव रविवार दोपहर मंदसौर जिले में मिला है। गोली मारकर हत्या की आशंका है। शव खोड़ाना गांव के तालाब किनारे खड़ी कार में मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। मोहसिन नाम के युवक और जेई की एक ही युवती से दोस्ती थी। पुलिस मोहसिन की तलाश कर रही है।

वेस्टर्न रेलवे इंप्लॉइज यूनियन की युवा समिति के थे उपाध्यक्ष

32 वर्षीय दीक्षांत पंड्या रतलाम रेल मंडल मुख्यालय पर कारगो एंड वैगन डिपार्टमेंट में कार्यरत थे। वेस्टर्न रेलवे इंप्लॉइज यूनियन की युवा समिति के उपाध्यक्ष भी थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें चार गोलियां मारी गईं। उनके शरीर पर तीन गोलियां लगी हैं, एक गोली शरीर को पार कर निकल गई। वहीं कार के अंदर गोलियों के चार खाली खोखे भी मिले हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दीक्षांत पंड्या का शव कार के अंदर डैश बोर्ड व सीट के बीच में पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर चेक किया तो उनके पेट पर बाईं ओर, कमर व हाथ में गोली लगी पाई गई। वहीं कार के अंदर चार खाली खोखे भी पड़े हुए थे। उनकी हत्या क्यों और किन लोगों ने की, उनका किससे विवाद था, यह अभी पता नहीं चल पाया है। भावगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

murder of engineer in Ratlam Murder of Railway leader in MP Murder of Western Railway Employees Union leader Western Railway Employees Union Murder of Railway Union leader एमपी में रेलवे नेता का मर्डर वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन नेता का मर्डर रतलाम में इंजीनियर की हत्या वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन रेलवे यूनियन नेता की हत्या
Advertisment